अपराधदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्य

एसपी के तबादले के लिए रचा जा रहा है षड्यंत्र…

पूर्णिया जब से पूर्णिया में एसपी विशाल शर्मा का पदस्थापना हुआ है तब से जिले में 2 नम्बरी काम करने वालो का धंधा चौपट हो गया है।सबसे ज्यादा कमर शराब माफिया और जमीन ब्रोकरों की टूटी है।यही वजह है कि अब पूरी ताकत लगाकर पूर्णिया एसपी के तबादले के लिए षड्यंत्र रचा जाने लगा है।इसके लिए शहर के कई सफेदपोशो का सहारा भी लिया जा रहा है।पूरा पूर्णिया में यह चर्चा है कि नए एसपी न पैरवी सुनते है न ही उन्हें गलत करने की आदत है।इस वजह से कई दलालो के पेट पर जबरदस्त लात पड़ी है।बैंक लूट कांड,बालगृह गोली कांड हो या फर्नीचर व्यवसायी गोलीकांड सभी का उन्होंने सफल उद्भेदन किया है।कई ऐसे भी कांड है जिनका उन्होंने महज कुछ घंटों में उद्भेदन किया।पदस्थापना के बाद उन्होंने जनता दरबार मे आने वाले लोगो की परेशानी को देखकर उसमे काफी फेरबदल की।अब लोगो के परेशानी को सुनने और उसके निष्पादन के लिए खुद वे थाना में ही जनता दरबार लगा रहे है।इससे गाँव देहात से सफेदपोशो की आमदनी भी बंद हो गई है।इसके अलावा अपने कार्यालय में सीसीटीवी कैमरे से लेकर पासपोर्ट भेरीफिकेशन जैसे परेशानियों में भी वयापक बदलाव किए।कानून पसंद पूर्णिया एसपी अपने कार्यकाल में कई थानाध्यक्ष और पुलिसकर्मी को भी गलत आचरण की वजह से सस्पेंड कर चुके है।अमन पसंद पूर्णियावासी को अब पूर्णिया एसपी के प्रति विश्वास जगने लगा है।मगर विगत एक माह से उनके तबादले के षड्यंत्र रचे जाने लगे है।कई सफेदपोश इस तैयारी में है कि कोई झूठा आरोप लगाए ताकि तुरंत उच्चाधिकारियों से लेकर सीएम पीएम तक शिकायत किया जा सके।मगर बाबू यह पूर्णिया है…पब्लिक मूर्ख नहीं है, सब देख रही है,सब जान रही है।

रिपोर्ट-धर्मेन्द्र सिंह 

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!