अपराधताजा खबरप्रमुख खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज पुलिस के हाईवे पेट्रोलिंग टीम ने शराब लुटेरा गैंग का किया पर्दाफाश..

पर्दों के पीछे से इन कारनामों को अंजाम देने बाले सफेदपोशों की असलियतें आई सामनें।

एसडीपीओ ने बताया कि पकड़े गए अपराधियों के अन्य साथियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।इस घटना के संबंध में कोचाधामन थाना कांड संख्या 310/ 20 दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।वहीं एसडीपीओ अनवर जावेद ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया इन हाईवे शराब लुटेरा गैंग के सरगना मुबारक हुसैन है।यह लंबे समय से किशनगंज शहर के राष्ट्रीय राजमार्ग और स्टेट हाईवे सड़कों में बंगाल से तस्करी कर लाए जा रहे शराब की लूटपाट की घटना को अंजाम देता था।इसके साथ ही मोटी पैसा वसूली के साथ ही यह गिरोह शराब तस्करी का काम भी कर रहा था।

किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, पुलिस कप्तान कुमार आशिष के निर्देश पर हो रही ताबड़तोड़ छापेमारियों में कोचाधामन पुलिस को मिली एक बहुत बड़ी सफलता जहाँ रात के अंधेरों में असली चेहरों पर नकली नकाब लगाकर शराब लूटकर बेचने का धंधा करते थे या फिर शराब तस्करी गैंग को मदद करते थे।ऐसी हीं एक बड़ी सफलता किशनगंज पुलिस के जांवाज थानाध्यक्ष सुमन कुमार सिंह को मिली है।जहाँ कोचाधामन थानाध्यक्ष ने क्षेत्र के महियारपूर से हाईवे पेट्रोलिंग दस्ते तथा अपने सहयोगियों के साथ नशे में धुत 6 को शराब के साथ धर दबोचा है।इस मामले में मीडियाया से मुखातिब होते किशनगंज एसडीपीओ अनवर जावेद अंसारी ने जो खुलासे किये हैं वे काफी चौकाने बाले हैं।जो गिरफ्तार छः लोगों के पर्दों के पीछे से चेहरा बदलकर ऐसे कारनामों के अंजामों से जुड़े थे।वाकया दिनांक-20.12.2020 की रात से जुड़ा होना बतलाया गया है।जब थानाध्यक्ष सुमन कुमार सिंह अपने सहयोगियों के साथ हाईवे रात्रि गस्ती पर थे एवं महियारपूर गॉंव के निकट वाहन चेकिंग भी कर रहे थे।ठीक इसी समय किशनगंज से बहादुरगंज जाने के क्रम में आ रही काली कार नं. WB 74AH-9469 रुकने का इशारा किया गया।पर उक्त कार रुकने के बजाय तेज रफ्तार से फरार होना चाहा।जिसे हाईवे पेट्रोलिंग पार्टी और मौजूद पुलिस अधिकारियों ने कुछ दूर खदेड़कर पकड़ लिया।जब इस कार में बैठे भड़ांस गैंग के लोगों को पुलिस ने नीचे उतारा तो ये नागिन की तरह लहरा रहे थे एवं इनके मुंह से शराब की तीखी गंध आ रही थी।इन्हें गिरफ्त में लेने के बाद जब कार की तलाशी ली गई तो विदेशी अवैध शराब का रम और व्हिस्की मिला।जिसकी मात्रा 850एमएल थी एवं तलाशी लेने पर इनसे नगद 8000 हजार रुपये एवं सात मोबाईलों की बरामदगी हुई। जब गिरफ्त में आये छः से इनका नाम पता पूछा गया तो इनमें से-1 मुवारक हुसैन, उत्तर दिनाजपूर 2-दीपक कुमार रॉय 3-रोहित कुमार रॉय 4-सुनील कुमार साह 5-अनिल कुमार साह 6-अशोक सहनी ये लोग अपने को किशनगंज के निवासी बतलाये हैं।जो हाईवे से शराब लूटकर इसका अवैध धंधा करने की बातें स्वीकार कर ली है।इस मामले में जप्ती सूची बनाकर इन्हें थानाकांड सं. 310/20 के तहत विधिवत इन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।यहाँ से इन्हें मंडल कारागार किशनगंज भेजा जा रहा है।यूं तो कोचाधामन पुलिस के द्वारा लगातार छापेमारियों में अवैध शराब की बड़ी बड़ी खेपों को पकड़ा जा रहा है।जहाँ से अन्तर्जिला एवं अन्तरराज्यीय गैंग के पर्दाफास की संभावनाएं हैं।किन्तु किशनगंज पुलिस के हावभाव से ऐसा लगता है कि कथित भडांस गैंग के इन सदस्यों के पीछे कई सफेदपोशों की भी सक्रियता हो सकती है।जिसके खुलासों के लिए गैंग के फॉरवर्ड एवं बेकवॉर्ड लिंकों को खंघालने में पुलिस जुटी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button