देशब्रेकिंग न्यूज़राज्य

एसएसपी विवेक कुमार ने किया कमाल आखिर तलाश लिया छात्रा सोनाली को चर्चित बन गया था यह घटना, पुलिस ने शुरू किया था कड़ी करवाई…

मिठनपुरा थानाक्षेत्र के कन्हौली से 10 दिन पूर्व गायब हुई लड़की को छपरा से किया गया बरामद।छपरा के बाल संरक्षण गृह से मिठनपुरा थाना को फ़ोन पर दी गयी जानकारी।लड़की की बात माँ से करवा कर की गयी पुष्टि।माँ से बात कर फफक कर रोने लगी लड़की सोनाली।मिठनपुरा थाना प्रभारी के साथ लड़की के पिता हुए छपरा के लिए रवाना।एसएसपी ने फ़ोन पर की इस पुरे मामले की पुष्टि।बिहार के मुजफ्फरपुर की चर्चित सोनाली अपहरण कांड मे मुजफ्फरपुर के तेज तर्रार वरीय पुलिस अधिक्षक श्री विवेक कुमार ने सफलता हासिल कर लिया है।बताते चलेकि श्री विवेक काफी विवेक से मिठनपुरा थानाक्षेत्र के कँहौलि से हुये अपहरण छात्रा सोनाली को सकुशल बरामद कर  

लिया है।ईश मामले मे आई०जी श्री सुनील कुमार और पुलिस निर्देशक श्री पी०के ठाकुर काफी गम्भीर थे।हर हाल मे सुरक्षित अवस्था मे सोनाली को बरामद करने का फरमान जारी किया गया था।एसएसपी विवेक कुमार ने जल्द सफलता का दावा ठोका था की हर हाल मे जल्द बरामद करूँगा,सो उन्होने बरामद कर दिखाया है।पुलिस के ईश कार्य से बिहार मे बिहार पुलिस का साख बढ़ गया है।सोनाली के मिलने की खबर से मुजफ्फरपुर मे हर्ष व्याप्त है।वहीँ उसके परिजनों मे खुशी का महौल है।छपरा से सोनाली को बरामद किया गया है।पुलिस अब अगली करवाई मे जुट गयी है।मामले का खुलासा जल्द ही एसएसपी श्री विवेक कुमार करेगे यह मामला पुलिस के लिये नवारुना जैसा प्रतीत होता दिख रहा था।पुलिस के लिये यह कांड चुनौती बन गया था।लेकिन पुलिस कप्तान श्री विवेक ने कमाल कर दिखाया है।सोनाली दस दिन से गायब थी।खुद पुलिस कप्तान ने पिछले दिन सोनाली के घर पहुच कर जांच किये थे।पुलिस ने कई कॊ दबोचा था।कई जगह तावरतोर छापेमारी जारी था।पुलिस अब घटना के अन्य रहस्य की जांच मे लगी है,वहीँ सोनाली कॊ छपरा से लाने की करवाई शुरू कर दिया गया है ।

रिपोर्ट-न्यूज़ रिपोटर 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!