District Adminstrationझारखण्डयोजनाराज्य

उपायुक्त ने किया अतिरिक्त प्रभार वाले बीडियो सीओ के कार्य दिवस का निर्धारण

नवेंदु मिश्र

मेदिनीनगर – आमजनों के कार्य सही समय पर निष्पादन हो,इसे लेकर जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त समीरा एस ने अतिरिक्त प्रभार वाले बीडीओ-सीओ की जवाबदेही तय कर दी है।अतिरिक्त प्रभार वाले बीडीओ-सीओ किस दिन कहां कार्य करेंगे यह जिला स्तर पर ही तय कर दिया गया है।प्रायः ऐसा देखा जा रहा था कि अतिरिक्त प्रभार वाले प्रखंडों/अंचलों में आमजनों के बीच भ्रम वाली स्थिति उत्पन्न हो गयी थी जिसके उनके कार्य प्रभावित हो रहे थे।इस प्रकार आमजनों के कार्यहित में डीसी द्वारा यह निर्णय लिया गया है।
जाने किस दिन कहां कार्य करेंगे अतिरिक्त प्रभार वाले पदाधिकारी
बीडीओ नीलांबर-पीतांबरपुर द्वारा सोमवार,मंगलवार और बुधवार को नीलांबर-पीतांबरपुर का कार्य निष्पादन किया जायेगा।वहीं गुरुवार,शुक्रवार और शनिवार को तरहसी प्रखंड का कार्य किया जायेगा।
इसी तरह अंचल अधिकारी मनातू द्वारा सोमवार,मंगलवार और बुधवार को मनातू प्रखंड का कार्य देखेंगें।वहीं गुरुवार,शुक्रवार और शनिवार को वे अंचल कार्यालय तरहसी का कार्य निष्पादन करेंगे।
सदर मेदिनीनगर बीडीओ सोमवार,मंगलवार और बुधवार को सदर प्रखंड का कार्य देखेंगे,वहीं गुरुवार,शुक्रवार और शनिवार को उनके द्वारा अंचल कार्यालय चैनपुर के कार्यों का निष्पादन किया जाएगा।
प्रखंड विकास पदाधिकारी चैनपुर सोमवार,मंगलवार और बुधवार को चैनपुर प्रखंड कार्यालय का कार्य देखेंगे।वहीं गुरुवार,शुक्रवार और शनिवार को रामगढ़ प्रखंड कार्यालय ।
मोहम्मदगंज के बीडीओ सह सीओ सोमवार,मंगलवार और बुधवार को मोहम्मदगंज प्रखंड/अंचल का कार्य निपटायें।वहीं गुरुवार,शुक्रवार और शनिवार को पाण्डु प्रखंड/अंचल का कार्य किया जायेगा।
अंचल अधिकारी,छत्तरपुर सोमवार,मंगलवार और बुधवार को छत्तरपुर अंचल का कार्य देखेंगे वहीं गुरुवार,शुक्रवार और शनिवार को पड़वा अंचल का कार्य देखेंगें।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!