ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

जन्म मृत्यु निबंधन को लेकर डीएसओ ने गड़हनी में सेविकाओं के संग की बैठक..

गुड्डू कुमार सिंह –गड़हनी ! प्रखंड सभागार गड़हनी मे जिला सांख्यिकी पदाधिकारी मोती कुमार दिनकर की अध्यक्षता मे गड़हनी वीडियो वीरेंद्र कुमार द्वारा बाल विकास परियोजना गड़हनी के सभी आंगनबाड़ी सेविकाओं कार्यपालक सहायक पंचायत सचिव की बैठक आयोजित की गई!बैठक को संबोधित करते हुए डीएसओ ने कहा कि जन्म-मृत्यु निबंधन संबंधित सभी आवेदनों को ससमय निष्पादन कराया जाए! उन्होंने सेविकाओं, कार्यपालक सहायको एवं पंचायत सचिवों को जानकारी देते हुए बताया कि 21 दिन के अंदर जन्म मृत्यु से संबंधित आवेदनों में सपथ पत्र की अनिवार्यता नहीं है! वही 22 से 1 साल के अंदर किए गए आवेदनों में शपथ पत्र लगाना अनिवार्य है और 1 साल के बाद अगर कोई जन्म मृत्यु से संबंधित आवेदन करता है तो उसे शपथ पत्र देने की कोई आवश्यकता नहीं है!मौके पर सीडीपीओ आभा कुमारी, महिला प्रवेशिका शकुंतला कुमारी, प्रभारी सांख्यिकी पदाधिकारी राजेश कुमार, पंचायत सचिव इंद्रजीत सिंह सहित कई लोग उपस्थित थे!

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!