देशब्रेकिंग न्यूज़राज्य

इंडोनेशियाई नाविक को भारतीय तटरक्षक ने बचाया सुरक्षित…

भारतीय तटरक्षक ने एक इंडोनेशियाई नाविक को हल्दिया बंदरगाह के निकट अपातकालीन चिकित्सा सेवा प्रदान करके उसे सुरक्षित बचाया।नाविक हांगकांग में पंजीकृत व्यापारी जहाज पर सवार था।भारतीय तटरक्षक (आईसीजी) के प्रवक्ता ने बताया कि एमटी सेलोसिया से मिले एसओएस कॉल पर भारतीय तटरक्षक क्षेत्रीय मुख्यालय (एनई) ने अपने एक उच्च गति वाले जहाज सी 424 को कल चिकित्सीय बचाव करने का निर्देश दिया था।एम टी सेलोसिया विशाखापत्तनम से हल्दिया की तरफ जा रहा था।तभी इसके मुख्य अधिकारी एंटन रूमलावांग (57) को कंधे में तेज दर्द के साथ पेट में जलन होने लगी।इसके बाद उच्च गति वाला जहाज चिकित्सा दल को साथ लेकर हल्दिया गया और मरीज को अपने जहाज पर स्थानांतरित करके चिकित्सा सेवा प्रदान की।प्रवक्ता ने बताया कि मरीज को बाद में यहां स्थिति वुडलैंड अस्पताल में भर्ती कराया गया।

रिपोर्ट-दिल्ली से वरिष्ठ पत्रकार की रिपोर्ट 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!