छत्तीसगढ़ के रायपुर में पक्षी के टकराने की वजह से एक विमान की इमरजेंसी लैंडिंग कराने का मामला सामने आया है।पक्षी विमान से इतनी जोर से टकराया कि विमान का अगला काफी पिचक गया।हालांकि,विमान में सवार सभी यात्री पूर तरह सुरक्षित हैं।सूत्रों के मुताबिक,इंडिगो की फ्लाइट संख्या 6E252 रविवार को रायपुर से कोलकाता जा रही थी।विमान ने अभी उड़ान भरी ही थी कि तभी रास्ते में एक पक्षी विमान से टकरा गया।पक्षी के टकराने की आवाज इतनी तेज थी कि पायलट समेत विमान में बैठे सभी यात्री अचानक सहम गए।आवाज और हादसे से घबराए पायलट ने एटीसी से संपर्क कर तुरंत विमान की इमरजेंसी लैंडिंग की अनुमति मांगी।इसके बाद एटीसी ने भी पायलट को विमान को वापस लौटने की अनुमति दे दी।बताया जा रहा है यह हादसा उस वक्त हुआ जब फ्लाइट 23 नॉर्टिकल पर उड़ान भर रही थी।इसके बाद इंडिगो की ओर से यह फ्लाइट रद्द कर दी गई।
रिपोर्ट-न्यूज़ रिपोटर
Post Views: 145
Like this:
Like Loading...
Back to top button
error: Content is protected !!