ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

आज़ादी के अमृत महोत्सव के तहत विश्व साईकिल दिवस के अवसर पर राज्य स्तरीय साईकिल रैली का आयोजन बिहार के उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने साईकिल सवार प्रातिभागियों को हरी झंडी दिखाई….

त्रिलोकी नाथ प्रसाद -आज़ादी के अमृत महोत्सव के तहत आज 3 जून 2022 को विश्व साईकिल दिवस के अवसर पर राज्य स्तरीय साईकिल रैली का आयोजन पटना में नेहरु युवा केंद्र संगठन पटना, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा किया गया हैl बिहार के उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे और साईकिल सवार प्रातिभागियों को हरी झंडी दिखाई l साथ ही साईकिल चला कर साईकिल सवार प्रतिभागी का नेतृत्व भी कियाl विश्व साईकिल दिवस के अवसर पर बिहार के भोजपुर, नालंदा, गया एवं मोतिहारी में आइकोनिक लोकेशंस में साईकिल रैली का आयोजन किया गया, तथा बिहार के 38 जिलों में प्रखंड स्तरीय साईकिल रैली का भी आयोजन करते हुए स्वस्थ रहने का सन्देश दिया गयाl

मौके पर बिहार के उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि साईकिल चलाना बहुत ही महत्वपूर्ण है, इसे सकरात्मक दृष्टिकोण से देखने की आवश्यकता हैl बिहार सरकार प्रदेश की बेटियों को साईकिल दे रही है, जिससे वह अपने जीवन की उड़ान शुरू कर सकेंl इस अवसर पर नेहरु युवा केंद्र संगठन के राज्य निदेशक अन्सुमन प्रसाद दास ने कहा कि साईकिल चलाने से आप जीवन भर स्वस्थ रहेंगे और बीमारियों से बचेंगेl

कार्यक्रम में उपस्थित एनसीसी बिहार झारखण्ड के अपर महानिदेशक मेजर जेनरल एम. इन्द्रबालन ने नारा दिया “सबका साथ पटना रहे साफ़” l कार्यक्रम में क्षेत्रीय निदेशक राष्ट्रीय सेवा योजना बिहार झारखण्ड पियूष परांजपे, संयुक्त निदेशक, जूलॉजिकल सर्वे ऑफ़ इंडिया डॉ. गोपाल शर्मा, संयुक्त निदेशक बीएसएसीएस के मनोज सिन्हा, सहायक निदेशक (युवा) अलोक सिंह, पटना नगर निगम स्वच्छता ब्रांड एम्बेसडर नीतू नवगीत, डॉ. हीना रानी, प्राध्यापक-एवं- एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी, जे.डी. विमेंस कॉलेज, पटना, जिला खेल अधिकारी, पटना संजय कुमार के साथ अन्य अतिथिगन भी उपस्थित रहेl मंच संचालन पामिर सिंह, जिला युवा अधिकारी, नेहरु युवा केंद्र पटना द्वारा किया गयाl

इस कार्यक्रम में प्रतिभागियों में नेहरु युवा केंद्र संगठन के स्वयंसेवकों के साथ 150 से अधिक संख्या में एनएसएस , एनसीसी एवं भारत स्काउट गाइड के स्वयंसेवकों ने भाग लियाl युवा आवास, फ्रेजर रोड से साईकिल रैली शुरु होकर कर विभिन्न मार्गो से होते हुये वापस युवा आवास, फ्रेजर रोड में समाप्त हुआl साईकिल रैली कार्यक्रम के दौरान युवा आवास पटना में वृक्षारोपण भी किया गयाl कार्यक्रम में पवन कु. सौरभ,परियोजना सहायक (नमामि गंगे), शिवजी राम, दीपेन्द्र मणि, समित कुमार राजू, मिश्री लाल साह के साथ स्वयंसेवकों में कृष्णभूषण सिंह, बृजेश कुमार, अनुरागिनी, भास्कर सिंह, राजन कुमार, निक्की कुमारी, अल्पना गोस्वामी, अंकित गोस्वामी, विकरण, मुन्ना भी उपस्थि थेl

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!