विधान परिषद में प्रतिपक्ष के नेता सम्राट चौधरी को श्रीमद्भगवदगीता भेंट कर भाजपा नेता ने किया सम्मान। गीता का ज्ञान मनुष्य को विजयी लक्ष्य तक पहुँचाता है : सम्राट चौधरी

त्रिलोकी नाथ प्रसाद –बिहार विधान परिषद में प्रतिपक्ष के नेता सम्राट चौधरी ने कहा है की श्रीमद्भगवदगीता हमें नैतिकता और सदाचार की सीख देती है।गीता का ज्ञान हर मनुष्य के जीवन के लिए आवश्यक है।ये बातें विधान परिषद में विरोधी दल के नेता श्री सम्राट चौधरी ने बिहार भाजपा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य, बीजेपी के पूर्व प्रदेश प्रवक्ता, श्रीमद्भगवदगीता आपके द्वार अभियान के संस्थापक, बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के पूर्व प्रवक्ता तथा पटना हाई कोर्ट के अधिवक्ता संजीव कुमार मिश्र से गीता प्रेस, गोरखपुर द्वारा प्रकाशित श्रीमद्भगवदगीता सम्मान के रूप में सप्रेम भेंट ग्रहण करने के पश्यात कही।इससे पूर्व भाजपा नेता श्री मिश्र द्वार श्री चौधरी का शान्ति कुंज, हरिद्वार के उपवस्त्र से स्वागत अभिनंदन किया गया।
बिहार विधान परिषद में प्रतिपक्ष के नेता सम्राट चौधरी ने कहा की भारतीय संस्कृति में गीता का स्थान सर्वोच्च है।महात्मा गाँधी कहा करते थे की जब मुझे समस्याएँ सताती हैं, तो मैं गीता माता की गोद में चला जाता हूँ।गीता जी सबको छाया और ज्ञान का प्रकाश देने वाली माता है।गीता का ज्ञान मनुष्य को विजयी लक्ष्य तक पहुँचाता है।