देशब्रेकिंग न्यूज़राज्य

आय से अधिक संपत्ति के मामले में आयकर आयुक्त के पैतृक घर पर सीबीआइ का छापा…

दिल्ली में आयकर आयुक्त (अपील) के पद पर कार्यरत हरिवंश कुमार चौधरी उर्फ जीवन चौधरी के महिषी प्रखंड स्थित पैतृक घर आरापट्टी और मार्केटिंग कांप्लेक्स पर सोमवार को दिल्ली व पटना से पहुंची सीबीआइ की 11 सदस्यीय टीम ने छापेमारी की।बिहार के साथ ही सीबीआइ ने उनके दिल्ली,सूरत और चेन्नई स्थित ठिकानों पर भी एक साथ छापेमारी की। सीबीआइ की ओर से आधिकारिक जानकारी में बताया गया कि आयकर आयुक्त (अपील) चौधरी के पास 4.28 करोड़ की संपत्ति होने की जानकारी के बाद उनके खिलाफ आय से अधिक संपत्ति का केस दर्ज किया गया था।उनकी पत्नी पर भी मामला दर्ज किया गया है। महिषी पहुंची सीबीआइ टीम ने दो भागों में बंटकर चौधरी के घर और मार्केटिंग कांम्प्लेक्स की छानबीन की।यहां पहले से ही ताले जड़े थे जिसे अधिकारियों ने खुलवाया और अपनी कार्रवाई को अंजाम दिया।जिन कमरों की चाबी नहीं मिली,उनके तालों को तोड़ दिया गया। सुबह सात बजे महिषी बाजार स्थित उग्रतारा मार्केट व आरापट्टी स्थित घर पर पहुंची टीम ने शाम तक वहां-पड़ताल की।टीम द्वारा आयकर आयुक्त की वृद्ध मां समेत घर की देखभाल के लिए रह रहे आरापट्टी निवासी काली चौधरी एवं पवन चौधरी से भी पूछताछ की गई।महिषी में का नेतृत्व पटना के,और आरापट्टी में दिल्ली से आए अधिकारी रहे थे।दोनों अधिकारियों ने अपना नाम नहीं बताया,इतना कहा कि मामला आय से अधिक संपत्ति का है।दिल्ली कोर्ट से मिले सर्च वारंट के आधार पर छापेमारी की गई।ग्रामीणों ने फोन पर आयकर आयुक्त हरिवंश कुमार चौधरी को भी मामले की सूचना दी।

रिपोर्ट-न्यूज़ रिपोटर 

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!