किशनगंज : जूनियर शतरंज में जयब्रतो, दीपा, रित्विक व काव्या ने मारी बाजी।

किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, विशिष्ट समाजसेवी श्री जीवन दत्ता व मौ दत्ता के सौजन्य से जिला शतरंज संघ द्वारा रविवार को गट्टानी कॉम्प्लेक्स तेघरिया में अपने जिले के जूनियर बालक-बालिकाओं के बीच एक नि:शुल्क शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें तीन दर्जन खिलाड़ियों ने भाग लिया। संघ के मानद महासचिव शंकर नारायण दत्ता एवं वरीय संयुक्त सचिव-सह-कार्यक्रम के संयोजक कमल कर्मकार ने जानकारी दी कि अपने-अपने विभागों में जयब्रतों दत्ता, दीपा दास, ऋत्विक मजूमदार एवं काव्या जैन ने बाजी मारी। दिव्यांशु दीप, आराध्या सिंह, रोहित गुप्ता और हर्ष अग्रवाल को दूसरा स्थान प्राप्त हुआ जबकि हिमांश जैन, स्वेता कुमारी, सूरोनोय दास एवं दुर्गेश पाल को तीसरे स्थानों पर संतोष करना पड़ा। रूशील झा, धन्वी कर्मकार, रिया गुप्ता, पलचीन जैन, महिता अग्रवाल, याशिता गट्टानी, रूपीका जैन, प्रिंस गुर्जर, हिमांशु यादव, बंदी अवंत, शिवम राय, मिथलेश दास, रौनक साहा, मानव तमांग, तेजस चितलांगिया, ईशान गुप्ता, रणवीर रमेश साहा, आरव कुमार, विशाखा गट्टानी, राधिका कुमारी पाल, ध्रुविका गट्टानी एवं कुछ अन्य विशेष पुरस्कार हेतु नामित हुए। इन सारे विजेताओं को पुरस्कृत करने में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जीवन दत्ता व मौ दत्ता के साथ-साथ संघ के वरीय उपाध्यक्ष मनोज गट्टानी, महासचिव श्री दत्ता वरीय संयुक्त सचिव श्री कर्मकार, अभिभावकगण यथा अंकित जैन, सत्यम कुमार साह, नेहा जैन, माही दत्ता, रंजीत मजूमदार एवं अन्य ने भी अपना-अपना हाथ बंटाया। व्यवस्था संभालने में संघ के संयुक्त सचिव सुधांशु सरकार, सहायक सचिव रोहन कुमार, रूद्र तिवारी एवं कुछ अन्य ने अपना भरपूर सहयोग प्रदान किया।