सांसद रामचंद्र पासवान का असमय निधन से दलित समाज, बिहार में शोक की लहर:-डॉ सुरेश पासवान।

पटना : राजद शासनकाल में बिहार सरकार के पूर्व पर्यटन राज्य मंत्री रह चुके एवं राष्ट्रीय जनता दल बिहार के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ0 सुरेश पासवान ने लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री श्री राम विलास पासवान जी के छोटे भाई समस्तीपुर से लोजपा सांसद के अलावे दलित सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री राम चंद्र पासवान जी के असमय निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए ईश्वर से प्रार्थना करते हुए कहा है कि इनके आत्मा को शांति प्रदान करे एवं संकट के इस घड़ी में इनके शोक संतप्त परिवार जनों एवं पार्टी के सभी लोगों को धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करें।श्री पासवान ने कहा कि राम चंद्र पासवान जी एक कर्मठ समाज सेवी के साथ साथ बहुत ही मिलनसार राजनेता थे।वैसे तो श्री राम विलास पासवान जी के पुरे परिवार से मेरा तीस वर्षों से पारिवारिक एवं राजनीतिक संबंध है।लेकिन राम चंद्र पासवान जी से आत्मीय लगाव था, मैं जब भी दिल्ली जाता था तो इनसे आवास पर जाकर अवश्य मिलता था और राजनीतिक हालातों पर जी लंबी चर्चा होता था।इसलिए उनके निधन से मै व्यक्तिगत रूप से काफी मर्माहत हूं।श्री पासवान जी एक सफल सांसद तो थे ही दलित राजनीति में भी एक महत्वपूर्ण स्थान रखते थे।इनके असमय निधन से पुरे बिहार में शोक की लहर है।उनके निधन से लोक जनशक्ति पार्टी और खासकर दलित समाज के लिए बहुत बड़ा नुक़सान हुआ है जिसका भरपाई निकट भविष्य में संभव नही है।
रिपोर्ट-अजय कुमार पांडे/अनुभव रंजन