आतंकवाद विरोधी दिवस के अवसर पर अधिकारियों ने लिया शपथ…

बारुण औरंंगाबाद आम जनता को हो रहे कष्टों तथा आतंक एवं हिंसा से राष्ट्रीय हितों पर पड़ने वाले प्रतिकूल प्रभावों से आम लोगों को आतंकवाद और हिंसा के मार्ग से दूर रखने के उद्देश्य से आतंकवाद विरोधी दिवस मंगलवार को विभिन कार्यालयों में मनाया गया।बारुण प्रखंड में सीओ बसंत कुमार राय और बारुण थाना में एसआई संतोष कुमार के नेतृत्व में मंगलवार के प्रात: 11 बजे आतंकवाद विरोधी दिवस की शपथ दिलाई गयी।इस दौरान एएसआई सुबोध कुमार सिंह, अशोक सिंह, जयहिंद हेम्बरम, एएसआई अर्जुन राम, आरएन महतो, लक्ष्मी पासवान, हरिलाल, सहजाद अख्तर, कॉन्स्टेबल अभय पाल, आइके राव, प्रखंड सह-अंचल कार्यालय रामचन्द्र प्रसाद मेहता, धीरेन्द्र कुमार, मुकेश कुमार, सभी अंचल सहायक, तौकीर अहमद, अंचल निरीक्षक, अनिल सिंह, राजस्व कर्मचारी, अजित कुमार, प्रखंड से अम्बिका प्रसाद सिंह, आभा सिन्हा, स्मृति सिन्हा, सुनिल कुमार, विजय कुमार, जितेन्द्र कुमार, रणधीर सिंह, रामा मिस्त्री, अमित कुमार, प्रेम कुमार, के साथ अन्य लोग मौजूद रहे।
रिपोर्ट-मयंक कुमार