देशब्रेकिंग न्यूज़राज्य

आज साथ दिखेंगे नीतीश-तेजस्वी ? बैठक में मीडिया के प्रवेश पर लगी रोक…

बिहार में जारी सियासी उठापठक के बीच आज शाम नीतीश अपने कैबिनेट की बैठक करेंगे।शाम के 6 बजे से होने वाली कैबिनेट की इस बैठक पर सबकी नजरें टिकी हुई हैं लेकिन बैठक में इलेक्ट्रानिक मीडिया के प्रतिनिधियों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है।इस बैठक को महागठबंधन के भविष्य को लेकर उठ रहे सवालों को लेकर भी महत्वपूर्ण माना जा रहा है।सबसे बड़ा सवाल है बैठक में तेजस्वी के शामिल होने को लेकर है।आपको बताते चले की पिछले दिनों एक सरकारी कार्यक्रम में जिस तरह से पहले तेजस्वी की नेमप्लेट वाली कुर्सी को पहले ढंका गया था और बाद में तेजस्वी उस कार्यक्रम में आये ही नहीं थे उसको लेकर ये स्पष्ट हो गया था कि नीतीश-तेजस्वी एक दूसरे से दूरी बनाने लगे हैं।चार दिनों के बाद आज फिर से वही सवाल खड़े होने लगे हैं।तेजस्वी यादव को ले के नीतीश कुमार और लालू यादव में अभी संवादहीनता के हालात बने हुए हैं।कांग्रेस लगातार इस कोशिश में लगी हुई है की दोनों नेताओ में इस बात को लेके बातचीत हो ऐसे में आज होनेवाली कैबिनेट की मीटिंग को काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

रिपोर्ट-न्यूज़ रिपोटर 

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!