देशब्रेकिंग न्यूज़राज्य

आगामी पर्व त्योहार को देखते हुए रेलवे की तैयारी…

त्योहारी मौसम की भीड़ को देखते हुए अगले 30 दिनों में बिहार के एक करोड़ से ज्यादा यात्रियों को सफर करायेगा।इसके लिए विशेष ट्रेनों के फेरे बढ़ाये जायेंगे।दुर्गा पूजा,दिवाली और छठ पूजा के दौरान पूर्व की ओर जानेवाली ट्रेनें बिहार,पश्चिम बंगाल एवं उत्तर प्रदेश के 250 से अधिक फेरे लगायेंगी।अगले 30 दिनों में करीब 40 विशेष ट्रेनों के 400 से अधिक फेरे लगाने की उम्मीद है।

बिहार से 11 विशेष ट्रेन…

बिहार से 11, उत्तर प्रदेश से 06, झारखंड से 01 और बंगाल से 03 विशेष रेलगाड़ियां चलाये जायेंगी।इसके अलावा रेलवे दिल्ली से उत्तर प्रदेश,बिहार और बंगाल तक आधा दर्जन स्पेशल ट्रेनें प्रतिदिन चलायेगा। त्योहारी भीड़ के वक्त सफर सुगम बनाने के लिए कुछ ट्रेनों की आवाजाही भी बढ़ायी जायेगी।कुछ विशेष रेलगाड़ियों में कटिहार-दिल्ली हमसफर एक्सप्रेस, दरभंगा-जालंधर अंत्योदय एक्सप्रेस,उदयपुर पाटलिपुत्र हमसफर एक्सप्रेस,गोरखपुर-आनंद विहार स्पेशल एक्सप्रेस और इलाहाबाद-आनंद विहार हमसफर एक्सप्रेस शामिल हैं।

रिपोर्ट-धर्मेन्द्र सिंह

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!