आखिर सरकार के नियमो का धज्जियां क्यों उड़ा रहे हुक्म नारे…

किशनगंज सरकार एक तरफ जहाँ खुले मंच पर अपनी अच्छी उपलब्धि गिनाने से नहीं चुकते वही दूसरी तरफ सरकार के हुक्म नारे द्वारा सरकार के नियमो का धज्जियां उड़ाने से नहीं चुकते जो की सरकार के सकारात्मक सपनों को चकनाचूर करने के समान है बताते चलें की सरकारी किसी भी जन कल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर उतारने के लिए सरकार के सकारात्मक पहल के साथ-साथ संबंधित प्रशासन पदाधिकारियों की आपसी तालमेल आम जन के साथ बेहतर संवाद स्थापित करना किसी भी अच्छी सरकार होने का प्रमाण देता है।मालूम हो कि बिहार राज्य के किशनगंज जिला विकास कार्यों से परे है किशनगंज जिला संसदीय क्षेत्र होने के साथ-साथ चार विधानसभा क्षेत्र व्यवस्थित किशनगंज, ठाकुरगंज कोचाधामन एवं बहादुरगंज यह एक तरफ जहां संपूर्ण जिला भर के अधिकांश भू भाग बाढ़ प्रभावित क्षेत्र है वही दूसरी ओर विगत 12 अगस्त 2017 को प्रलय कारी बाढ़ आ जाने की वजह से कई जगहो पर सड़क खंडर पर तब्दील हो गई वही आवाजाही करने के मुख्य रास्ते से जोड़ने वाली पुल पुलिया धवस्त हो गया जोकि आगामी लोकसभा चुनाव में विकास जैसे मुद्दा उत्पन्न हो सकता है।
रिपोर्ट-जुबेर आलम