देशब्रेकिंग न्यूज़राज्य

अवैध बालू लदे दर्जनों ट्रकों के साथ एक दर्जन से अधिक बालू माफिया गिरफ्तार…

बिहार के नालंदा जिले के एसपी कुमार आशीष ने एक अभियान के तहत मानपुर और अस्थावां थानाक्षेत्रों में बालू माफिया के खिलाफ कार्रवाई में बड़ी कामयाबी हासिल की,बताते चले की अवैध बालू लदे दर्जनों ट्रकों के साथ एक दर्जन से अधिक बालू माफिया गिरफ्तार किए गए हैं।उनके पास से देसी पिस्टल,चार कारतूस भी बरामद किए गए हैं।एसपी कुमार को सूचना मिली थी कि मानपुर और अस्थावां थानाक्षेत्र में बालू माफिया रात में अवैध ढंग से बालू खनन कर रहे हैं।एसपी खुद रात में करीब 2 बजे बड़ी संख्या में पुलिस बल के साथ मानपुर पहुंचे और घेराबंदी करके कई बालू घाटों और घरों की गहन तलाशी ली।उन्हें पहली सफलता तब मिली जब उन्होंने बालू उठाव कर रहे एक ट्रक को पकडा इसके बाद उन्होंने आसपास के गांव की घेराबंदी कर एक-एक घर की तलाशी ली,जिसमें हथियार और कारतूस मिले।हथियार और अवैध बालू कारोबार से जुड़े कई लोगों को उन्होंने मौके से गिरफ्तार कर लिया।उन्हें जिले में अवैध बालू खनन होने की कई दिनों से सूचना मिल रही थी।उसी के आधार पर उन्होंने यह कार्रवाई की।इससे खनन माफिया जहां दहशत में हैं,वहीं आम जनता एसपी के इस कदम की सराहना कर रही है।

रिपोर्ट-न्यूज़ रिपोटर 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!