अररिया सीएसपी संचालक को गोली मारने वाला अपराधी को पुलिस ने 24 घंटे के अंदर किया उद्भेदन 2 गिरफ्तार…


अररिया भरगामा थानाक्षेत्र के मानुल्लहपट्टी पंचायत में बेलसारा वितरणी नहर के समीप सीएसपी संचालक संजीव कुमार यादव को लूट के प्रयास में गोली मारने की घटना में पुलिस को कामयाबी हाथ लगी।एसपी के निर्देश पर पुलिस ने 48 घंटे में कांड का उद्भेदन करते हुए घटना में शामिल दो अपराधीकर्मी को गिरफ्तार करने में सफलता पायी।शनिवार दिनांक-12.01.2019 को आयोजित प्रेस काफ्रेंस में पुलिस कप्तान धूरत शायली ने उद्भेदन का खुलासा किया।प्रेस वार्ता में पुलिस कप्तान ने बताया कि सीएसपी संचालक के साथ लूट में असफल रहने के बाद अपराधकर्मी ने गोली चलायी जिसमें सीएसपी संचालक को दो गोली लगी।मधेपुरा जिले के अपराधिक गिरोह के सदस्यों ने रूपया लूटने में अपराधकर्मी असफल रहे।जिसके बाद गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया।लूट में विफल अपराधी ने सीएसपी संचालक संजीव कुमार यादव के उपर दो गोली चलायी। सीएसपी संचालक को गोली बांह एवं पेट में लगी।मामले में पुलिस ने बेलसारा निवासी रॉबिन कुमार यादव एवं जदिया थाना के रघुनाथ पुर निवासी राकेश कुमार यादव को गिरफ्तारी के बाद घटना का उद्भेदन हुआ।घटना के बाद एसपी ने भरगामा एसएचओ विकास कुमार यादव एवं रानीगंज एसएचओ किंग कुन्दन को घटना के उद्भेदन की जिम्मेवारी सौंपी गयी थी।रॉबिन कुमार यादव रानीगंज में बंधन बैंक कर्मी से लूट मामले में जेल जा चूका है।रॉबिन जेल से छूटने के बाद फिर से छिट पुट घटना को अंजाम देना आरंभ कर दिया था।जो सीमावर्ती जिले की पुलिस के लिए सर दर्द बन चूका था।प्रेस वार्ता के अवसर पर डीएसपी मनोज कुमार,भरगामा थानाध्यक्ष विकास कुमार आजाद, रानीगंज थानाध्यक्ष किंग कुन्दन उपस्थित थे।