अररिया : सरकार के निर्देश के मुताबिक डीएम ने पंचायत में 14 बिंदुओं पर की जांच।

जिलाधिकारी इनायत खान के सामने अंग्रेजी भूल गए शिक्षक, क्लास तीन के छात्रों को नहीं पढ़ा सके, डीएम ने लिया आन द स्पाट एक्शन
अररिया/धर्मेन्द्र सिंह, जिले की डीएम इनायत खान ने जोकीहाट प्रखंड के चिरह पंचायत का निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में उन्होंने सरकार के निर्देश के मुताबिक पंचायत में 14 बिंदुओं पर जांच की। जांच के दौरान उन्होंने पहले उत्क्रमित मध्य विद्यालय चिरह की स्थिति का जायजा लिया। जांच में विद्यालय में बरती जा रही कई तरह की अनियमितता की पोल खुली। जांच के दौरान विद्यालय की लचर विधि व्यवस्था से लेकर शैक्षणिक स्तर तक डीएम के सामने आई। शिक्षकों की भी गुणवत्ता पर डीएम को हैरानी हुई। नाराज डीएम ने प्रधानाध्यापक सहित सभी शिक्षकों पर कार्रवाई करने की चेतावनी दी। हालांकि इसका अब तक खुलासा नहीं हो पाया है। मगर शिक्षकों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई होने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है। इसके साथ डीएम ने प्राथमिक विद्यालय मजार टोला भी पहुंच कर एचएम सहित शिक्षकों व बच्चों से भी पूछताछ की। इसके बाद डीएम इनायत खान ने वार्ड नम्बर 02 स्थित आंगनबाड़ी केन्द्र, धनगामा व कल्लकी स्थित जन वितरण प्रणाली की दुकान की भीतर जांच की। इसके साथ ही डीएम ने मनरेगा योजना, नल जल योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना आदि की भी जांच की। निरीक्षण के बाद डीएम ने पंचायत भवन में अधिकारियों व पंचायत जन प्रतिनिधियों के साथ बैठक भी की। डीएम ने चिरह में शिक्षक को ड्रेस कोड तो बच्चों को स्कूल यूनिफार्म में आने का निर्देश शिक्षकों व आंगनबाड़ी केन्द्र के सेविकाओं को दिया। इसके साथ ही शिक्षा व्यवस्था में भी सुधार लाने के लिए बीईओ को निर्देश दिया गया।निरीक्षण के दौरान शिकायत पर दो जन वितरण प्रणाली के दुकानदार से स्पष्टीकरण पूछने का निर्देश एमओ को दिया है। वही उत्क्रमित मध्य विद्यालय चिरह में मिली अनियमितता को लेकर एचएम से स्पष्टीकरण मांगने का निर्देश बीईओ को दिया गया है।