अररिया : शराबबंदी कानून का कड़ाई से लागू एवं प्रभावी ढंग से शत प्रतिशत अनुपालन कराने हेतु डीएम ने मद्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम की कोर कमेटी के संबंधित पदाधिकारियों के साथ की बैठक।

अररिया/अब्दुल कैय्युम, डीएम श्रीमती इनायत खान की अध्यक्षता में शुक्रवार को शराबबंदी कानून का कड़ाई से लागू एवं प्रभावी ढंग से शत प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित कराने हेतु मद्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम की कोर कमेटी के संबंधित पदाधिकारियों के साथ बैठक आहूत की गई। यह बैठक जिलाधिकारी कार्यालय वेश्म में आयोजित की गई। इस समीक्षात्मक बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी अररिया एवं फारबिसगंज तथा संबंधित पुलिस पदाधिकारी, उत्पाद अधीक्षक, स्पेशल एपीपी, जीविका तथा संबंधित पदाधिकारियों द्वारा भाग लिया गया। उत्पाद अधीक्षक द्वारा बताया गया कि मई माह में उत्पाद पक्ष द्वारा कुल 341 तथा पुलिस पक्ष द्वारा 1613 छापेमारी की गई है। उत्पाद पक्ष द्वारा 39 एवं पुलिस पक्ष द्वारा 93 अभियोग दर्ज करने की कार्रवाई की गई है उत्पाद एवं पुलिस पक्ष द्वारा देशी एवं विदेशी शराब मिलाकर कुल 9226.66 लीटर शराब जप्त किया गया है। जबकि मई माह में 2705.875 लीटर शराब का विनष्टीकरण किया गया है। वर्तमान माह जून में अब तक उत्पाद एवं पुलिस उत्पाद पक्ष द्वारा कुल 274 तथा पुलिस पक्ष द्वारा 949 छापेमारी की गई है। उत्पाद पक्ष द्वारा कुल 33 अभियोग एवं पुलिस पक्ष द्वारा 66 अभियोग दर्ज किए गए हैं। माह जून में अब तक पुलिस एवं उत्पाद पक्ष द्वारा देशी एवं विदेशी शराब मिलाकर कुल 1712.37 लीटर शराब जप्त किया गया है। वर्तमान माह में उत्पाद एवं पुलिस पक्ष द्वारा कुल 7682.9 लीटर शराब का विनष्टीकरण किया गया है। वर्तमान में ब्रेथ एनालाइजर से जांच किए गए व्यक्तियों की कुल संख्या 3196 है। जिसमें उत्पाद पक्ष द्वारा किए गए जांच में कुल 50 लोग तथा पुलिस पक्ष द्वारा किए गए जांच में 09 लोग पॉजिटिव पाए गए। दिनांक 14.06.2022 से 22.06.2022 तक उत्पाद पक्ष द्वारा 36614.20 लीटर तथा पुलिस पक्ष द्वारा 314358.25 लीटर शराब जप्त किया गया है जिसमें उत्पाद पक्ष द्वारा 36016.16 लीटर तथा पुलिस पक्ष द्वारा 28922.17 लीटर शराब का विनष्टीकरण किया गया है। विनष्टीकरण हेतु उत्पाद पक्ष द्वारा 598.04 लीटर तथा पुलिस पक्ष द्वारा 25141 लीटर शराब शेष है। बैठक को संबोधित करते हुए जिला पदाधिकारी द्वारा अधिकारियों को शराबबंदी कानून नया एवं पुराने प्रावधानों को पूर्ण प्रभावी ढंग से लागू एवं ससमय निष्पादन को लेकर कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए। समीक्षा के क्रम में जिला पदाधिकारी द्वारा उत्पाद अधीक्षक एवं संबंधित पुलिस पदाधिकारी को निर्देशित किया गया कि जिले में जहां पर परंपरागत तौर पर देसी शराब का प्रचलन है। वहां लगातार ड्रोन से निरीक्षण एवं छापामारी करने का निर्देश दिया गया। साथ ही साथ उत्पाद विभाग एवं पुलिस विभाग को निर्देशित किया गया कि नियमित रूप से शहर के चौक चौराहों एवं भीड़ भाड़ स्थानों पर अभियान के रूप में ब्रेथ एनालाइजर से जांच कराना सुनिश्चित करें। ऐसे सभी मार्गों एवं स्थल जहां से शराब की तस्करी की संभव है। वहां ड्रोन से एवं कारगर निगरानी करने का निर्देश दिया गया। शराबबंदी कानून के तहत जब्त वाहनों की नीलामी प्रकिया निर्धारित समय पर सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया गया। पुलिस विभाग के अधिकारियों को बॉर्डर क्षेत्र में भी कड़ाई से शराब बंदी कानून का सख्ती से अनुपालन सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया गया।