अपराधताजा खबरब्रेकिंग न्यूज़राज्य

अररिया : पुरानी रंजिश को लेकर पीटपीट कर एक व्यक्ति की हत्या, मृतक के दामाद ने 14 लोगो के खिलाफ पलासी थाना में कराई प्राथमिकी दर्ज..

अररिया/अब्दुल कैय्युम, अररिया जिला के पलासी थाना क्षेत्र के करोड़ दिघली गांव में सोमवार की देर रात्रि पुरानी रंजिश को लेकर मारपीट कर तथा चाकू से गोदकर एक व्यक्तिय सत्यनारायण चौधरी की हत्या कर देने का सनसनीखेज मामला सामने आया हैं।इस बाबत मृतक का दामाद वनगामा निवासी पप्पू कुमार यादव ने ससुर की हत्या के आरोप में 14 लोगों को नामजद करते हुए पलासी थाना में प्राथमिकी दर्ज कराया है।नामजद आरोपी में राजेंद्र यादव, शकुंतला देवी, रितेश यादव, वैद्यनाथ यादव, आशा देवी, हिनामती देवी, नंदलाल यादव, प्रकाश यादव, विकास यादव, बहादुर यादव, राजेंद्र यादव, विजेंद्र यादव, दीना यादव व पंकज यादव शामिल हैं। हत्या के मामले में पलासी थाना में दिये आवेदन में आवेदक ने कहा है कि मैं सोमवार को ससुराल आया था।रात के 10 बजे खाना खाकर सो गया।मेरे ससुर सत्य नारायण चौधरी भी अपने कमरे में सो गए।1 बजे किसी के घिघियाने की आवाज सुनकर नींद खुली तथा बाहर निकल कर देखा तो नामजद सभी लोग मेरे ससुर को लात मुक्का से मार रहे थे तथा चाकू से गोद रहे थे।कुछ लोग घसीट कर बाहर ले जाने की कोशिश कर रहे थे।मैंने हल्ला किया तो पड़ोस के लोग घटना स्थल पर आए लेकिन तब तक मेरे ससुर सत्य नारायण चौधरी की मौत हो गई थी।घटना की सूचना पाकर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अररिया भेज दिया।इस बाबत एसएचओ ओमप्रकाश ने कहा कि पुलिस मामले की तहकीकात कर रही हैं।सभी नामजदों की गिरफ्तारी की जायेगी।इधर घटना के बाद सभी नामजद फरार बताये जा रहे है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!