अररिया : डीएम व डीडीसी ने किया जिले के रानीगंज वृक्ष वाटिका में वृक्षारोपण, जिले में कुल 7 लाख 52 हजार 687 पौधो का किया गया रोपण..

जिले के आम लोगों से अपील : पौधा लगाएं और इसकी सुरक्षा भी सुनिश्चित करें:-प्रशांत कुमार सीएच, जिला दंडाधिकारी अररिया।
अरारिया/अब्दुल कैय्युम, पृथ्वी दिवस-सह-मिशन 2.51 करोड़ वृक्षारोपण दिवस समापन के अवसर पर रविवार को जिला पदाधिकारी के निर्देश पर जिले के सभी प्रखंड परिसर तथा सरकारी कार्यालय एवं अन्य निजी स्थलों पर वृक्षारोपण का कार्य किया गया। इस क्रम में जिला पदाधिकारी प्रशांत कुमार सीएच एवं उप विकास आयुक्त मनोज कुमार द्वारा प्रखंड परिसर रानीगंज मे वृक्षारोपण का कार्य संपन्न किया गया।कोरोना महामारी काल में भी इस अभियान के तहत अररिया जिले में कुल 7 लाख 52 हजार 687 पौधारोपण का कार्य पूर्ण किया गया है जो कि निर्धारित लक्ष्य से उपलब्धि काफी अधिक है।उप विकास आयुक्त श्री मनोज कुमार के नेतृत्व में मनरेगा द्वारा 3 लाख 87 हजार 800 तथा जीविका दीदी के द्वारा 1 लाख 99 हजार, 658 एवं वन विभाग द्वारा 82 हजार 700, कृषि वानिकी द्वारा 34 हजार 225, केंद्रीय विभाग संगठन द्वारा 25 हजार, 770 बाल विकास परियोजना द्वारा 3792 और अन्य विभागों द्वारा कुल 18742 पौधारोपण का कार्य किया गया है। जिला पदाधिकारी प्रशांत कुमार सीएच द्वारा जिले के आम लोगों से अपील किया गया कि पौधा लगाएं और इसकी सुरक्षा भी सुनिश्चित करें।इस कार्य को और बेहतर अंजाम देने के लिए आगे भी इसी प्रकार कार्य करने की रणनीति जिला प्रशासन के द्वारा जारी रहेगी।
पृथ्वी दिवस पर पलासी में 18 हजार 200 पौधों का किया गया रोपण।
पृथ्वी दिवस के मौके पर रविवार को जिले के पलासी प्रखंड मुख्यायल परिसर, मनरेगा कार्यालय, कृषि कार्यालय में जन जीवन हरयाली अभियान के तहत बीडीओ अविनाश झा, प्रमुख प्रतिनिधि रंजीत यादव,पीओ अख्तर आलम,मुखिया शांति देवी द्वारा संयुक्त रूप से वृक्षारोपण किया गया।इस अवसर पर बीडीओ अविनाश झा ने लोगो से वृक्ष लगाने कर पर्यावरण को शुद्ध रखने का आह्वान किया।प्रमुख प्रतिनिधि रंजीत यादव ने लोगो से कम से कम एक पेड़ लगाने की अपील की।उन्हीने कहा कि पेड़ पौधों से पर्यावरण शुद्ध व साफ होता हैं।पीओ अख्तर आलम ने बताया कि पृथ्वी दिवस के अवसर पर प्रखंड सहित सभी पंचायतो में बिहार सरकार के मिशन 2.51करोड़ पौधा रोपण लक्ष्य के अंतर्गत जनजीवन हरियाली अभियान के तहत 18 हजार 200 सौ पौधा का रोपन किया गया। इस अवसर पर प्रखंड व पंचायतो में समर्पण समारोह का भी आयोजन किया गया हैं।साथ ही साथ उन्होंने आमलोगों से पौधा लगाकर पर्यावरण को साफ व शुद्ध रखने का आह्वान किया। बीडीओ अविनाश झा, प्रमुख प्रतिनिधि रंजीत यादव, पीओ अख्तर आलम, मुखिया प्रतुनिधि प्रमोद साह, एसआरसी रंजन कुमार वर्मा, पीआरएस इकबाल हुसैन आदि मौजूद थे।