अररिया : ट्रक से ठोकर लगने के कारण एक व्यक्ति सहित एक मवेशी की दर्दनाक मौत…

अररिया:-फारबिसगंज-रानीगंज स्टेट हाइवे मार्ग पर स्थित मिर्जापुर गांव में सोमवार की अहले सुबह ट्रक से ठोकर लगने के कारण जमरुद्दीन के पुत्र 46 वर्षीय सलाउद्दीन सहित एक मवेशी की दर्दनाक मौत हो गयी।सूचना पर फारबिसगंज बीडीओ अमित आनंद, सीओ संजीव कुमार घटनास्थल पर पहुंच ग्रामीणों से बातचीत कर सभी संभव सरकारी सुविधाओं को दिलाने की दिशा में तत्परता से पहल करने का आश्वासन के अलावे तत्काल 20 हजार रुपये का चेक पारिवारिक लाभ योजना से दिया।बाद में मृतक के शव कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम हेतू अररिया भेजने में सफलता पाई है।आवागमन को फारबिसगंज व रानीगंज की ओर से प्रारंभ किया जा सका।
इससे पूर्व सुबह से हीं घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क मार्ग जाम कर प्रशासन के विरोध में प्रदर्शन करना शुरू कर दिया था।मौके पर रानीगंज पुलिस पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई थी।घटना को लेकर आक्रोशित लोगों को शांत कर अग्रेतर कारवाई के लिये पुलिस प्रशासन को काफी मशक्कत करनी पड़ रही थी।आक्रोशित लोगों द्वारा सड़क पर टायर में आग लगाकर मार्ग जाम कर देने से इस मार्ग पर वाहनों की आवाजाही बाधित हो गयी थी।दुर्घटना में शामिल ट्रक भी पलट
गई थी।ग्रामीणों ने मृतक के परिजनों के एक आश्रित को सरकारी नौकरी तथा दुर्घटना मुआवजे की राशि की भी मांग करनी शुरू कर दी थी।मौके पर मिर्जापुर के सरपंच लक्ष्मी राम, पूर्व सरपंच सुधरुक, समिति नजामुद्दीन सरवर आलम, मो. आरिफ, पप्पू, अशोक मेहता, विश्वमोहन, विमल मेहता, अफरोज आलम, मोo साबिर सहित दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे।
रिपोर्ट-धर्मेंद्र सिंह