अररिया: जीविका द्वारा पशु स्वास्थ्य जागरूकता शिविर का आयोजन, 321 मवेशियों की हुई जांच
पशुपालक दीदियों को मिली रोग-निवारण की जानकारी, आर्थिक सशक्तिकरण की दिशा में प्रभावी पहल

अररिया,30अगस्त(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह/अब्दुल कैय्युम, जीविका, अररिया के तत्वावधान में शनिवार को अररिया सदर प्रखंड के मदनपुर पंचायत में पशु स्वास्थ्य जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का संचालन डॉ. हिमांशु कुमार हिमकर (TVO, मदनपुर) की देखरेख में किया गया, जिसमें जीविका दीदियों के मवेशियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।
डॉ. हिमांशु ने पशुओं की जांच के साथ-साथ पशुपालकों को पशुपालन, देखभाल और रोग-निवारण संबंधी महत्वपूर्ण जानकारियां प्रदान कीं। उन्होंने नियमित टीकाकरण, कृमिनाशक दवा और साफ-सफाई को पशुओं की लंबी उम्र और अच्छे स्वास्थ्य के लिए जरूरी बताया।
जीविका की ओर से यह बताया गया कि इस तरह के शिविरों का उद्देश्य जीविका दीदियों के जीविकोपार्जन में सुधार लाना है। इसके लिए पशु सखियों का भी गठन किया गया है, जो गांव-गांव जाकर बकरी पालकों को बीमारियों की पहचान, रोकथाम और उपचार की जानकारी देती हैं। पशु सखियां टीकाकरण और दवा वितरण का कार्य भी करती हैं, जिससे पशुपालन का लाभ सीधे दीदियों को प्राप्त होता है।
शिविर में कुल 172 पशुपालक किसान अपने 321 मवेशियों के साथ पहुंचे, जिनका नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। इस अवसर पर प्रखंड परियोजना प्रबंधक नीरज कुमार मिश्र, युवा पेशेवर (पशुधन) रिषभ प्रसाद, प्रबंधक पशुधन पवन कुमार, सामुदायिक समन्वयक संजय कुमार सहित बड़ी संख्या में जीविका दीदियां उपस्थित रहीं।
इस सफल आयोजन को ग्रामीण क्षेत्र में स्वस्थ पशुपालन को बढ़ावा देने वाली एक प्रभावी पहल के रूप में देखा जा रहा है, जो ग्रामीण महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण की दिशा में एक मजबूत कदम है।