District Adminstrationताजा खबरप्रमुख खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य

अररिया : जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति (दिशा) की बैठक आहूत की गई।

सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी एवं विकासात्मक योजनाओं के निष्पादन को लेकर एमपी ने दिए कई आवश्यक दिशा निर्देश।

अररिया/अब्दुल कैय्युम, जिले में सोमवार को सांसद प्रदीप कुमार सिंह की अध्यक्षता मे समाहरणालय स्थित परमान सभाकक्ष में जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति (दिशा) की बैठक आहूत की गई। बैठक में डीएम श्रीमती इनायत खान भी उपस्थित थी। सर्व प्रथम पूर्व बैठक में दिये निर्देश के अनुपालन को लेकर विभागवार गहन समीक्षा की गई। बैठक में संबंधित पदाधिकारी द्वारा माननीय सांसद को पीपीटी के माध्यम से जिला योजना, ग्रामीण कार्य विभाग अररिया एवं फारबिसगंज, सिंचाई विभाग, पुल निर्माण निगम अररिया, नगर परिषद, पीएचईडी, मनरेगा, एमएसडीपी, कृषि, प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण), परिवहन, स्वास्थ्य, आईसीडीएस, शिक्षा, अग्रणी बैंक, आपूर्ति, खनन ईत्यादि विभाग के कार्यकल्पों एवं प्रगति तथा उपब्धियों और अनुपालन को लेकर विस्तार पूर्वक अवगत कराया गया। इस दौरान माननीय सांसद द्वारा संबंधित विभागीय पदाधिकारी एवं कार्यपालक अभियंता को सरकार द्वारा संचालित जन-कल्याणकारी एवं विकासात्मक योजनाओं के निष्पादन को लेकर कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए। कार्यपालक अभियंता, ग्रामीण कार्य विभाग को निर्देशित किया गया कि जिले में जो भी पुल-पुलिया का निर्माण कार्य कराया जा रहा है उसका निर्माण कार्य से संबंधित स्थल पर बोर्ड लगाना सुनिश्चित करें। बताया गया कि जिले में कुल 300 पुल-पुलिया का निर्माण कराया गया है। जिले में 90 पंचायत बाढ़ से प्रभावित होता है, जिसमें लंबित पुल-पुलिया एवं मरम्मति योग्य सड़क के कार्यों का निष्पादन निर्धारित समय पर कराने का निर्देश कार्यपालक अभियंता अररिया एवं फारबिसगंज को दिया गया। बताया गया कि सिमरबनी से धनगड़ा सड़क निर्माण के दो माह बाद ही खराब हो गई है। जिस पर सांसद द्वारा इसे गंभीरता से लेते हुए संबंधित संवेदक के विरूद्ध विधि सम्मत कार्रवाई करने का अनुरोध जिला पदाधिकारी से किया गया। साथ ही साथ सड़क के दोनों ओर रेन के कारण कटाव वाले स्थल को अविलंब मिट्टी से भरने का निर्देश दिया गया। जिला पदाधिकारी द्वारा कार्यपालक अभियंता आरडब्लूडी अररिया एवं फारबिसगंज को निर्देशित किया गया कि जिले में सभी पुल-पुलिया की अद्यतन स्थिति की सूची समर्पित करने का निर्देश दिया गया। जहाँ पर आवागमन में कठिनाई हो रही है। उसे प्राथमिकता के आधार पर निष्पादित कराने का निर्देश दिया गया। समीक्षा के दौरान अररिया चांदनी चैक से अररिया कोर्ट स्टेशन तक सड़क का जीर्णोद्धार कराने को लेकर उप विकास आयुक्त अररिया को एनओसी आरडब्लूडी को हस्तगत कराने का निर्देश दिया गया। पीएमजेएसवाई से भरगामा प्रखंड अन्तर्गत विष्टोरिया-मुधलत्ता होकर महथावा जाने वाली सड़क की मरम्मति हेतु अग्रेतर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया। प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी अन्तर्गत नगर परिषद अररिया की समीक्षा के दौरान जनप्रतिनिधियों द्वारा शिकायत की गई कि 2015 से लेकर 2018 तक स्वीकृत लाभुकों को आवास निर्माण हेतु अभी तक राशि उपलब्ध नहीं कराया गया है। इसे गंभीरता से लेते हुए माननीय सांसद द्वारा सदर अनुमंडल पदाधिकारी, अररिया को जाँच कर त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया। साथ ही जिन राशन कार्ड धारी लाभुकों का त्रुटि रहने के कारण राशन अवरुद्ध है उसका निष्पादन कैंप के माध्यम से कराने का निर्देश अनुमंडल पदाधिकारी को दिया गया। विधायक फारबिसगंज द्वारा आपत्ति दर्ज की गई कि फारबिसगंज नगर परिषद अन्तर्गत वार्ड नम्बर 09 अनुसूचित जाति बस्ती में अबतक शौचालय का निर्माण नहीं हुआ है तथा शहरी क्षेत्र में नाले प्रायः जाम ही रहते हैं। नगर कार्यपालक पदाधिकारी फारबिसगंज को शौचालय निर्माण साफ-सफाई बेहतर ढ़ग से कराने का निर्देश दिया गया। पीएचईडी कार्यपालक अभियंता द्वारा बताया गया कि कुल 3420 स्कीम संचालित हैं। माननीय सांसद महोदय द्वारा निर्देशित किया गया कि जहाँ जलापूर्ति नहीं की जा रही है। वहां जाँच कर समुचित कार्रवाई सुनिश्चित करें। साथ ही साथ जिला पदाधिकारी महोदय से भी जाँच कराने का अनुरोध किया गया। मनरेगा की कार्यों की समीक्षा के दौरान जनप्रतिनिधियों द्वारा शिकायत की गई कि पंचायतों में मनरेगा का कार्य गुणवत्ता पूर्ण नहीं किया गया है। जिला पदाधिकारी महोदय से कमिटी गठित कर जाँच कराने का अनुरोध किया गया है। समीक्षा के दौरान खनन पदाधिकारी को निर्देशित किया गया कि जिले में हो रहे अवैध खनन के कार्यों पर नियंत्रण सुनिश्चित करें। इसके लिए सभी थानाध्यक्ष से समन्वय स्थापित कर छापेमारी करने का निर्देश दिया गया। शिक्षा विभाग की समीक्षा के दौरान जिला शिक्षा पदाधिकारी को जिले में गुणवत्ता पूर्ण शिक्षण व्यवस्था दुरूस्त करने, साथ ही साथ विद्यालय में शिक्षकों एवं छात्रों की उपस्थति तथा विद्यालय में सभी आवश्यक संसाधन सुलभ कराने का निर्देश दिया गया। स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा के दौरान माननीय जनप्रतिनिधिगण द्वारा शिकायत कि गई कि जिले में बहुत से नर्सिंग होम एवं फर्जी डाक्टरों का धंधा फलफुल रहा है। जिसके कारण लोगों के साथ बराबर अनहोनी होने खतरा बना रहता है। इस पर माननीय सांसद महोदय द्वारा कमिटी गठित कर पूरे जिले में जांच कराने का अनुरोध जिलाधिकारी से किया गया। बाढ़ नियंत्रण की समीक्षा के दौरान संबंधित अभियंता को निर्देशित किया गया कि फल्ड फाईटिंग हेतु पूर्व से तैयार सुनिश्चत करें। जहां-जहां बांध क्षतिग्रसत है, उसकी मरम्मति निर्धारित समय सीमा के अंदर कराने का निर्देश दिया गया। माननीय सांसद के द्वारा अपने संबोधन में संबंधित सभी पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन में निर्धारित मापदंड तथा गुणवत्तापूर्ण एवं पारदर्शिता के साथ निष्पादित करना सुनिश्चित करें। साथ ही साथ अपने कार्य संस्कृति एवं व्यवहार में परिवर्तन हर हालत में लाना सुनिश्चित करें। बाल विकास परियोजना की समीक्षा के दौरान जिला प्रोग्राम पदाधिकारी को निर्देशित किया गया कि आंगनबाड़ी केंद्रों में सरकार द्वारा संचालित सभी सुविधाएं बच्चों एवं योग्य लाभुकों को समय पर सुलभ कराना सुनिश्चित करें। ‌बैठक में जिला परिषद अध्यक्ष, विधायक अररिया, फारबिसगंज, सिकटी, जोकीहाट, रानीगंज, नगर परिषद अध्यक्ष अररिया, उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता, सिविल सर्जन, अनुमंडल पदाधिकारी, अररिया एवं फारबिसगंज एवं संबंधित कार्यपालक अभियंता सहित विभागीय पदाधिकारी मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button