किशनगंजबिहारब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : चेस क्रॉप्स के प्रशिक्षुओं के बीच शतरंज का प्रैक्टिस मैच आयोजित

दो दर्जन से अधिक खिलाड़ियों ने भाग लिया। इसके अंडर-8, 10, 12 एवं 15 आयु वर्गों में क्रमशः अथर्व राज, हार्दिक प्रकाश, पलचीन जैन व आयुष कुमार ने बाजी मारी

किशनगंज, 28 जुलाई (के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, जिला शतरंज संघ के तत्वावधान में संघ के लर्निंग पार्टनर चेस क्रॉप्स के प्रशिक्षुओं के बीच खगड़ा स्थित खेल भवन सह व्यायामशाला में एक निःशुल्क शतरंज प्रैक्टिस मैच का आयोजन किया गया। इसमें दो दर्जन से अधिक खिलाड़ियों ने भाग लिया। इसके अंडर-8, 10, 12 एवं 15 आयु वर्गों में क्रमशः अथर्व राज, हार्दिक प्रकाश, पलचीन जैन व आयुष कुमार ने बाजी मारी। रविवार को उपरोक्त जानकारी संघ के मानद महासचिव शंकर नारायण दत्ता एवं वरीय संयुक्त सचिव तथा चेस क्रॉप्स के कर्णधार कमल कर्मकार ने दी। उन्होंने आगे बताया कि इसके द्वितीय स्थानों पर क्रमशः सार्थक आनंद, हिमांश जैन, सार्थक अग्रवाल एवं रित्विक मजूमदार ने जगह बनाई। जबकि काव्या जैन, अंश साहा, केशव मित्तल एवं धान्वी कर्मकार को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ। इन शीर्ष विजेताओं के अलावे इस प्रतियोगिता में आरव राज, आरव कुमार, आद्विक दास, हर्षित आर्यन, देव दे सरकार, तृष्टि अग्रवाल, रचित बियानी, लक्ष्य झा, शिवप्रिय, रौनक कुमार साहा, युवराज साहा, कौनिक जैन, कुंज अग्रवाल, नैतिक साहा, नायाब मोअज्जम, ऋषभ आनंद एवं अन्य भी शामिल थे। व्यवस्था संभालने में कमल कर्मकार के अलावे संघ के संयुक्त सचिव सुधांशु सरकार, रोहन कुमार एवं अन्य का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!