घटना/दुर्घटनाताजा खबरप्रमुख खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य

अररिया : एक कलयुगी पिता ने नशे की हालत में अपने सात वर्षीय पुत्र को गला दबा कर हत्या कर दी

मृतक की मां के आवेदन पर पति के खिलाफ प्रथमिकी दर्ज-हत्यारे पिता हुए गिरफ्तार-थानाध्यक्ष शिव पूजन कुमार

अररिया/अब्दुल कैय्युम, जिले के पलासी थाना क्षेत्र के चौरी गांव में एक कलयुगी पिता ने नशे की हालत में एक सात वर्षीय पुत्र का गलदाबा कर हत्या कर कर दी। इस घटना को लेकर पूरे क्षेत्र मे सनसनी फैल गयी हैं। घटना को लेकर हर व्यक्ति इसे पागलपन में किया घटना मान रहा हैं। घटना की सूचना पर पलासी थाना पुलिस मौके पर पहुँच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिये अररिया भेज गय्या। इस क्रम में हत्यारे पिता संजय सुतिहार को गिरफ्तार कर लिया हैं। पोस्ट मार्टम के बाद शव को परिजनों के हवाले कर दिया। इस बाबत पलासी थानाध्यक्ष शिव पूजन कुमार ने बताया कि मृतक की मां बबिता देवी के आवेदन पर पलासी थाना में एक नामजद प्रथमिमी दर्ज की गई हैं। जिस सुचिका ने अपने पति संजय सुतिहार को नामजद किया हैं। दर्ज मामले में मृतक की मां बबिता देवी ने बताया कि उनके उनका पति गुस्सेल स्वभाव के हैं। उनलोगों के बीच हमेशा मारपीट होती रहती थी। इसी क्रम में सोमवार की शाम वे खाना बना रही थी। इसी क्रम में उनका पति के साथ झगड़ा हुई और मारपीट की नोबत आगयी। इस दौरान उनकी बड़ी बेटी बचने आयी। तो उनके साथ भी मारपीट करने लगा। इसी क्रम में उनके पति संजय सुतिहार ने गोद से उनका सात वर्षीय पुत्र आकाश शर्मा को खींच कर गला पकड़ कर नचाने लगा। इसी क्रम में गला दबा कर उनकी हत्या कर बाहर फेंक दिया। घटना को लेकर पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया हैं। मृतक की मां व बहन का रुओ रुओ कर बुरा हाल है। थानाध्यक्ष शिव पूजन कुमार ने बताया गिरफ्तार अभियुक्त को बुधवार को न्यायालय के सपुर्द किया जायेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!