अपराधताजा खबरप्रमुख खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य

अररिया : उत्पाद विभाग व पुलिस की टीम ने मुजफ्फरपुर जा रही शराब से लदे दो ट्रक को टोल प्लाज़ा के पास पकड़ा, 70 लाख का शराब जब्त..

अररिया एसडीपीओ पुष्कर कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से दी जानकारी..

अररिया/अब्दुल कैय्युम, उत्पाद विभाग व पुलिस ने सूचना के आधार पर हाडियाबारा टोल प्लाज़ा के पास संयुक्त करवाई करते हुए दो ट्रक को पकड़ा।दोनो ट्रक पर शराब लोड था।जो मुजफ्फरपुर जा रही थी।दोनो ट्रक पर लदे शराब की कीमत करीब 70 लाख आंकी गयी हैं।इस के साथ साथ शराब तस्करी में शामिल सात लोगो को भी गिरफ्तार किया गया हैं।शनिवार को एसडीपीओ पुष्कर कुमार ने नगर थाना में प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि शराब का एक बड़ा खेप फोर लाइन से मुजफ्फरपुर जा रही है।इसी गुप्त सूचना पर टोल प्लाज़ा के समीप करवाई करते हुए दोनों ट्रक को जब्त किया गया।जब्त ट्रक से 648 कार्टून शराब का जब्त हुआ।जिस की कीमत 70 लाख हैं।बताया कि यह शराब पश्चिम बंगाल के इस्लामपुर व दालकोला से लोड किया गया हैं।जो मुजफ्फरपुर जा रही थी।एसडीपीओ पुष्कर कुमार ने बताया कि जब्त ट्रक यूपी-65 डिटी 2829 व पीबि-11 सीआर 9018 के चालक लुधियाना का रहने वाला बलविन्दर सिंह, हरप्रीत सिंह व हापुड़ के कौसल पवार को भी गिरफ्तार किया हैं।पूछताछ में ड्राइवर ने बताया कि इस्लासम्पुर मैं संजीव कुमार व दालकोला में रवि सिंह नामक व्यक्ति शराब लोड करवाया है।एसडीपीओ ने बताया कि में ड्राइवर ने मोबाइल से फ़ोन किया तो रवि सिंह ने एक फोर व्हीलर से चार लोगों को भेज कर ट्रक छुड़ाने की बात कही।जैसे गाड़ी आयी पुलिस ने चारों को दबोच लिया।दबोचे गए व्यक्तियॉ में पूर्णिया के रमन सिंह, अररिया के विजय कुमार, मधुबनी के राम प्रकाश, व फुलसरा के फूल कुमार शामिल है।एसडीपीओ पुष्कर कुमार ने बताया कि सभी गिरफ्तार व्यक्तियों को न्यायिक हिरासत भेज दिया गया हैं।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!