ताजा खबरदेशप्रमुख खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य

अयोध्या नगरी में बनने वाला श्रीराम मंदिर को विश्व धरोहर में शामिल किया जाए:-डॉ० सुरेश पासवान

पटना/रणजीत कुमार सिन्हा, बिहार सरकार के पूर्व मंत्री एवं राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ० सुरेश पासवान ने कहा है कि माननीय सर्वोच्च न्यायालय के न्याय निर्णय के पश्चात बहुप्रतीक्षित अयोध्या में भव्य एवं दिव्य राम मंदिर निर्माण हेतु देश भर के चुनिंदा धर्माचार्य एवं साधु-संतों के उपस्थिति में भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के ‌कर कमलों से भूमि पूजन का कार्यक्रम संपन्न होते ही पांच शताब्दी से चला आ रहा विवाद पर आज पूर्ण विराम लग गया।मैं इस ऐतिहासिक कार्यक्रम का स्वागत करता हूं।और उम्मीद करता हूं कि र्मायादा पुरूषोत्तम श्रीराम का आदर्श न सिर्फ रामनगरी अयोध्या में स्थापित होगा बल्कि सम्पूर्ण देश में प्रभु श्रीराम के आचरण, आदर्श, बच्चनबधता और उनके मुल्यो को स्थापित कर राम राज्य के सपने को साकार किया जाना चाहिए।एक अदना सा प्रजा की आवाज को भी प्रभु श्रीराम जी के द्वारा राजदरबार में संज्ञान लिया जाना और कठोरतम निर्णय लेकर राजधर्म का पालन किया जाना भी हमें याद रखना चाहिए।इसलिए आज़ से एक नये युग का जो सुरूआत हुआ है, इसे देखने वाली बात है इसलिए इसका हम सभी को स्वागत करना चाहिए।डॉ० पासवान ने कहा है कि अयोध्या दुनिया का एक पौराणिक धार्मिक स्थल के साथ साथ नया सांस्कृतिक एवं अंतर्राष्ट्रीय पर्यटन स्थल के रूप में बिकसित होगा।सम्पूर्ण अवध क्षेत्र में अपार रोजगार की संभावनाएं बढ़ेंगी एवं आर्थिक रूप से भी काफी संपन्न होगा।यानी एक साथ कई क्षेत्रों का विकास की असीम संभावनाएं विकसित होंगे।इसलिए मैं भारत सरकार से आग्रह करता हूं कि अयोध्या में बनने वाला भव्य एवं दिव्य श्रीराम मंदिर को विश्व धरोहर के सुची में शामिल करने का प्रस्ताव समय पर भेजा जाना चाहिए।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!