बिहार के आरा में अपराधी पूरी तरह से बेखौफ हो चुके हैं।अपराधियों ने एक बार फिर से दहशत फैलाने को लेकर आभूषण दुकान के अंदर घुस कर गोलीबारी की।घटना नगर थाना के महादेवा रोड की है जहां बाइक सवार अपराधियों ने पहले आभूषण दुकान साईं ज्वेलर्स के भीतर गोलीबारी की जो दुकान की तिजोरी में जाकर लगी इसके बाद अपराधी बाहर की सड़क पर फायरिंग करते और हथियार लहराते हुए फरार हो गए।होली की भीड़ के बीच बाजार में हुई गोलीबारी से अफरातफरी मच गई।घटना की सूचना मिलने पर एएसपी अभियान और सदर एसडीपीओ ने मौके पर पहुंच कर मामले की पड़ताल की।पुलिस अपराधियों की धरपकड़ के लिए आसपास के दुकानों में लगे सीसीटीवी फूटेज खंगाल रही है।दूसरी ओर गुरुवार को पेट्रोल पंप व्यवसायी के बेटे को गोलीबारी मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया।पुलिस ने गिरफ्तार दोनों आरोपियों के पास से 2 पिस्टल, 1 देशी कट्टा, 8 जिंदा कारतूस और 6 मोबाईल बरामद किया है।भोजपुर एसपी के मुताबिक चंदन सिंह को गोली मारने के मामले में व्यवसायी मोहन सिंह के बयान पर 5 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया गया था जिसमें से 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।एसपी के मुताबिक गोलीबारी के आरोपियों में से एक और पेट्रोलपंप व्यवसायी के बीच लंबे समय से शहर के मठिया मोड़ के पास जमीन को लेकर विवाद चला आ रहा था।
रिपोर्ट-न्यूज़ रिपोटर
Post Views: 164
Like this:
Like Loading...
Back to top button
error: Content is protected !!