देशब्रेकिंग न्यूज़राज्य

अपराधियों ने 12 घंटे के अंदर अलग-अलग वारदात में चार लोगों को गोलियों से छलनी कर दिया,तीन की मौत हो गई, एक की हालत गंभीर…

जिले में अपराधियों ने 12 घंटे के अंदर अलग-अलग वारदात में चार लोगों को गोलियों से छलनी कर दिया। तीन की मौत हो गई, जबकि एक की हालत गंभीर है।मरनेवालों में हसनपुरा प्रखंड की पकड़ी पंचायत के पूर्व मुखिया हरेंद्र यादव और उनके चचेरे भाई अजय यादव,रघुनाथपुर के शिक्षक राजेंद्र राम हैं।वहीं बसंतपुर थानाक्षेत्र की नबीगंज ओपी के भोपतपुर पंचायत की मुखिया मंजू देवी के पति मैनेजर पंडित की स्थिति गंभीर है।इलाज पीएमसीएच में चल रहा है।रघुनाथपुर में शिक्षक की हत्या के विरोध में सड़क जाम किया गया। वहीं,दारौंदा के हड़सर में पुलिस पर पथराव किया गया।जिसमें विधान परिषद सदस्य शिव प्रसन्न यादव व उनके पुत्र शैलेंद्र कुमार यादव को भी चोट आई है।मंगलवार की सुबह करीब साढ़े आठ बजे पूर्व मुखिया हरेंद्र यादव व इनके चचेरे भाई अजय कुमार यादव बाइक से हड़साटाली गांव जा रहे थे।इसी दौरान दो बाइक पर सवार छह अपराधियों ने घेरकर गोलियों की बौछार दी।घटना में हरेंद्र की मौके पर मौत हो गई।अजय को सदर अस्पताल लाया गया, जहां थोड़ी देर में उनकी भी मौत हो गई।विरोध में ग्रामीणों ने घटनास्थल पर पुलिस को निशाना बनाते हुए पथराव किया,बीच-बचाव कर रहे एमएलसी शिव प्रसन्न यादव व इनके पुत्र शैलेंद्र कुमार यादव को भी चोट आई है।एक अन्य घटना में रघुनाथपुर थानाक्षेत्र के आदमपुर निवासी शिक्षक राजेंद्र राम को सोमवार की देर शाम अपराधियों ने रघुनाथपुर-सिवान मुख्य मार्ग पर अमवारी गांव के पास गोली मारकर हत्या कर दी गई।राजेंद्र सिवान से घर लौट रहे थे।वे सिवान के पास रसीदचक मठिया हाईस्कूल में पढ़ाते थे।विरोध में रघुनाथपुर में लोग मंगलवार को सुबह सड़क पर उतर गए।

रिपोर्ट-न्यूज़ रिपोटर 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!