चेस क्रॉप्स शतरंज में शिवांश, राजवी व अस्मित ने मारी बाज़ी
तेघड़िया में जिला शतरंज संघ एवं चेस क्रॉप्स अकादमी द्वारा निःशुल्क प्रतियोगिता का आयोजन

किशनगंज,14सितम्बर(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, तेघड़िया स्थित गट्टानी परिसर में रविवार को जिला शतरंज संघ के तत्वावधान में एवं इसके लर्निंग पार्टनर चेस क्रॉप्स अकादमी द्वारा एक निःशुल्क शतरंज प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में विभिन्न वर्गों में प्रतिभागियों ने दमदार प्रदर्शन किया, जिसमें शिवांश शेखर, राजवी गुप्ता एवं अस्मित आनंद ने अपने-अपने वर्गों में प्रथम स्थान प्राप्त कर उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम का उद्घाटन संघ के वरीय उपाध्यक्ष मनोज गट्टानी ने किया। उन्होंने अपने प्रेरणादायक संबोधन में कहा—“शतरंज मात्र एक खेल नहीं है, यह बच्चों में एकाग्रता, निर्णय क्षमता, चिंतनशीलता और धैर्य विकसित करने का प्रभावी माध्यम है। अभिभावकों को चाहिए कि वे बच्चों को इस दिशा में निरंतर प्रोत्साहित करें।”
कार्यक्रम का उद्घाटन संघ के वरीय उपाध्यक्ष मनोज गट्टानी ने किया। उन्होंने अपने प्रेरणादायक संबोधन में कहा—“शतरंज मात्र एक खेल नहीं है, यह बच्चों में एकाग्रता, निर्णय क्षमता, चिंतनशीलता और धैर्य विकसित करने का प्रभावी माध्यम है। अभिभावकों को चाहिए कि वे बच्चों को इस दिशा में निरंतर प्रोत्साहित करें।”
प्रतियोगिता के आयोजन सचिव एवं चेस क्रॉप्स अकादमी के प्रमुख कमल कर्मकार तथा संघ के मानद महासचिव शंकर नारायण दत्ता ने जानकारी दी कि विभिन्न वर्गों में वंश शर्मा, इशिका अग्रवाल एवं ईशान कर्मकार ने दूसरा स्थान, जबकि स्वरूप गुप्ता, रेयांशी कनोडिया और लकी साहा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।
इसके अतिरिक्त कुंद साहा, उत्कर्ष साहा, अयांश रंजन, गोपी चौधरी, श्रेयांश गौतम समेत कई अन्य प्रतिभागियों को विशेष पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि श्री गट्टानी ने सभी विजेताओं एवं प्रतिभागियों को ट्रॉफी व प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया। इस प्रतियोगिता के सफल संचालन में संघ के संयुक्त सचिव सुधांशु सरकार, रोहन कुमार एवं सहायक सचिव रौनक कुमार की उल्लेखनीय भूमिका रही।
मुख्य अतिथि श्री गट्टानी ने सभी विजेताओं एवं प्रतिभागियों को ट्रॉफी व प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया। इस प्रतियोगिता के सफल संचालन में संघ के संयुक्त सचिव सुधांशु सरकार, रोहन कुमार एवं सहायक सचिव रौनक कुमार की उल्लेखनीय भूमिका रही।
 
				


