देशराज्य

अपने हरकतों से पाक बाज ना आया,हो जाएंगे 10 टुकड़े:-राजनाथ सिंह

images-1
POSTED BY: टीम केवल सच DECEMBER 11, 2016

कठुआ में शहीदी दिवस के मौके पर बोलते हुए राजनाथ सिंह ने कहा कि भारतीय फौज जरूरत पड़ने पर पाकिस्‍तान में घुसकर अपने दुश्‍मन को खत्‍म करने की भी क्षमता रखती है।

कठुआ । केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने आज जम्मू कश्मीर के कठुआ में शहीदी दिवस के मौके पर पाकिस्तान को जमकर खरी-खोटी सुनाई। उन्होंने कहा कि भारत की कोशिशों के बाद भी पाकिस्तान मानने को तैयार नहीं हो रहा है। वह लगातार हमारे सैनिकों पर हमले कर रहा है। सीमा पर लगातार गोलाबारी कर संघर्ष विराम का उल्लंघन कर रहा है। अपने भाड़े के आतंकियों को भेज कर राज्य की शांति को भंग कर रहा है। इस मौके पर दिए अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि भारत की फौज में इतनी क्षमता है कि वह हमारी जमीन पर खून बहाने आए आतंकियों को खत्म कर सकेे। साथ ही भारतीय फौज में इतनी क्षमता भी है कि वह सीमा पार पाकिस्तान के क्षेत्र में घुसकर आतंकियों को खत्म कर सके। यह उन्होंने करके भी दिखाया है।

उन्होंने कहा कि भारत हमेशा से ही पाकिस्तान को अपना समझता आया है। यही वजह है कि पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने शपथ ग्रहण समारोह में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को भी दिल्ली बुलाया था। इसके बाद भी उन्हें बातें समझ नहीं आती है। हमने उन्हें सिर्फ हाथ मिलाने के लिए यहां नहीं बुलाया था बल्कि इसलिए बुलाया था कि पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों को छोड़कर दोस्ती के लिए आगे जिससे दोनों ही देशों का विकास हो सके।

राजनाथ ने कहा कि भारत अपने सभी पड़ोसी देशों का विकास होते हुए देखना चाहता है। यही वजह है कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने पाकिस्तान का दौरा किया था। लेकिन हमें इसके बदले में कारगिल मिला। वहीं हमारे पीएम मोदी नवाज के यहां शादी में हिस्सा लेने अफगानिस्तान से सीधे पाकिस्तान चले गए। बावजूद इसके की उनका वहां का कोई प्रोग्राम नहीं था। लेकिन इसके बाद भी पाकिस्तान नहीं समझा और इस प्यार और दोस्ती के बदले में हमें गुरदासपुर हमला, पठानकोट हमला,उड़ी हमला मिला है।

गृहमंत्री ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के समय में जब सीमा पर तनाव को लेकर दोनों देशों के अधिकारियों की बैठक हुई थी तो उन्होंने यह साफ कर दिया था कि भारत कभी भी पहली गोली नहीं चलाएगा। लेकिन यदि वहां से हमारी तरफ गोली चली तो हमारे जवान गोलियां नहीं गिनेंगे और मुंहतोड़ जवाब देंगे।

POSTED BY: टीम केवल सच DECEMBER 11, 2016 KS/0155

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button