पूर्णिया पुलिस ने शुक्रवार को अन्तरराज्यीय गिरोह के आठ डकैतों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है पुलिस ने इनके पास से लूटे गये 94 हजार रुपये और 12 मोबाइल भी बरामद किया, एसपी मीनू कुमारी ने बताया कि 22 फरवरी को रौटा थाना इलाके में एक घर में करीब 50 डकैतों ने डकैती का प्रयास किया था। इसमें तीन जिले के डकैतों का गिरोह शामिल था। इसके अलावे 14 जनवरी को बायसी में एक व्यवसायी से 1 लाख 20 हजार रुपया लूटे गये थे। इस मामले में बायसी, डगरुआ और रौटा पुलिस की टीम ने संयुक्त छापेमारी कर 8 डकैतों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से बायसी में लूटा गया 94 हजार रुपया और 12 मोबाइल भी बरामद किया है। एसपी ने बताया कि ये सभी अन्तरराज्यीय गिरोह के सदस्य हैं जो अब तक कई कांडो में शामिल हैं। इन लोगों के आपराधिक इतिहास को पुलिस खंगालने में जुटी है। एसपी ने कहा कि शीघ्र ही अन्य अपराधियों की भी गिरफ्तारी की जायेगी।
रिपोर्ट-धर्मेन्द्र सिंह
Post Views: 198
Like this:
Like Loading...
Back to top button
error: Content is protected !!