किशनगंज : छह केंद्रों में होगी नवोदय प्रवेश परीक्षा, 3853 बच्चे परीक्षा में होंगे शामिल।

बच्चे परीक्षा शुरू होने के आधा घण्टा पहले पहुंचे केंद्र पर: डीईओकिशनगंज,26अप्रैल (के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, नवोदय विद्यालय में वर्ग 6 में प्रवेश के लिए शनिवार को आयोजित होने वाली परीक्षा में बच्चे परीक्षा शुरू होने के आधे घण्टे पहले ही केंद्रों पर पहुंचेंगे।
कदाचार मुक्त परीक्षा संचालन को लेकर बुधवार को समाहरणालय के सभाकक्ष में आयोजित बैठक के दौरान यह बातें डीईओ सुभाष कुमार गुप्ता ने कही। बैठक में सभी केंद्रों के केंद्राधीक्षक व दंडाधिकारी मौजूद थे। परीक्षा जिला मुख्यालय के छह केंद्रों में संचालित की जाएगी। कदाचार मुक्त परीक्षा संचालन को लेकर डीईओ सुभाष कुमार गुप्ता ने कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया।
डीईओ ने कहा कि परीक्षा 11 बजकर 30 मिनट पर शुरू होगी और डेढ़ बजे तक चलेगी। बच्चे आधे घण्टे पहले ही परीक्षा केंद्रों में पहुंच जाएं।परीक्षा में कुल 3853 परीक्षार्थी शामिल होंगे।कदाचार मुक्त परीक्षा संचालन को लेकर हर स्तर से तैयारी की जा रही है। परीक्षा में केवल केंद्राधीक्षक के पास ही मोबाइल होगा। इसके अलावे वीक्षकों को मोबाइल ले जाना वर्जित रहेगा।
केंद्र के अंदर गैजेट, कैलकुलेटर आदि ले जाया जाना वर्जित रहेगा। परीक्षा नेशनल हाई स्कूल, इंटर हाई स्कूल, गर्ल्स हाई स्कूल, बाल मंदिर सीनियर सेकेंड्री स्कूल व बेथल मिशन स्कूल में संचालित की जाएगी। जिसमे ओरिएंटल पब्लिक स्कूल में 907 छात्र-छात्राएं नेशनल हाई स्कूल में 270, इंटर हाई स्कूल में 503, बाल मंदिर सीनियर सेकेंड्री स्कूल में 1181, गर्ल्स हाई स्कूल में 543 व बेथल मिशन स्कूल में 449 छात्र-छात्राएं शामिल होंगे। जवाहर नवोदय विद्यालय के प्राचार्य की प्रतिनियुक्ति प्रेक्षक के रूप में की गई है। परीक्षा के सफल संचालन को लेकर डीईओ ने सभी केंद्राधीक्षकों को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा है कि परीक्षा को बेहतर तरीके से सम्पन्न करवाने में आप सबों की भूमिका अहम है। वही सम्बंधित केंद्र में बेंच-डेस्क आदि भी पहुंचाए जा रहे है। केंद्र में शौचालय, पेय जल साफ-सफाई की समुचित व्यवस्था रहेगी। परीक्षा में किशनगंज, कोचाधामन, टेढ़ागाछ, पोठिया, दिघलबैंक, ठाकुरगंज, बहादुरगंज के बच्चे शामिल होंगे।