अपराधप्रमुख खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य

अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन द्वारा पुलिस कप्तान विशाल शर्मा से मिलकर एक ज्ञापन सौंपा…

पूर्णिया अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन द्बारा जिला अध्यक्ष बमबम साह एवं जिला प्रवक्ता दिलीप कुमार दीपक के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल ने पूर्णिया के पुलिस कप्तान विशाल शर्मा से मिलकर उन्हें एक ज्ञापन सौंपा।उक्त ज्ञापन में संगठन से जुड़े लोगों ने धमदाहा कांड संख्या 170/19 लूट व गोली कांड प्रकरण में पूर्व में दिए गए मांग पत्रों में जिक्र किया है कि, लूट के बाद बची हुई राशि को पुलिस से भुलवश छुपाने को लेकर संबंधी व्यवसायी स्वीकार कर चुके हैं।प्रतिनिधि मंडल ने पुन: दिनांक 12.06.2019 को भवानीपुर पहुंचकर आम वैश्य व्यापारियों के साथ मिलकर बातचीत की और उपस्थित व्यापारियों ने संयुक्त रूप से सहानुभूति पूर्वक कार्यवाही के प्रार्थी बनने की बात कही है।इसी के आलोक में उनलोगों ने गिरफ्तार किये गये वैश्य व्यापारियों के प्रति राहत पूर्वक कार्यवाही करने की मांग की है।संगठन के लोगों ने इस बात का भी जिक्र किया है कि वर्तमान में भवानीपुर के खुशहाल वैश्य व्यापारियों में मुकदमा से काफी खौफ का माहौल हो गया है।वहीं कुछ लोग व्यापारियों की इस दशा पर अपनी ओछी राजनीति करने के प्रयास में है।जिससे ये पीड़ित लोग राजनीति का कोपभाजन बनने के कगार पर है।साथ ही लोगों ने धमदाहा थाना कांड संख्या 170/19 के वारदात को अंजाम देने वाले अपराधियों पर शख्त कार्रवाई करने की भी मांग की है।

रिपोर्ट-धर्मेंद्र सिंह

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!