District Adminstrationअपराधकिशनगंजताजा खबरप्रमुख खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : शिक्षा व स्वास्थ्य विभाग में नौकरी दिलाने के नाम पर फर्जीवाड़े का खुलासा, पुलिस ने दो लोगों को लिया हिरासत में।

किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, एनजीओ में नौकरी दिलाने के नाम पर बुधवार को सदर पुलिस ने फर्जीवाड़े का खुलासा किया है। मामले में पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया है। किसी को शिक्षा विभाग में तो किसी को स्वास्थ्य विभाग में नौकरी दिलाने के नाम पर रूपये ठगने का भी मामला प्रकाश में आया है। मामले में हिरासत में लिये गये व्यक्ति अशोक कुमार बहादुरगंज निवासी व शंभु राय समस्तीपूर निवासी से पुलिस पूछताछ कर रही है। बुधवार को धरमगंज में ग्रामीण विकास सेवा संस्थान भारत नाम से एक कार्यालय का उदघाटन किया गया था। कार्यालय का उदघाटन धरमगंज स्थित एक नीजि मकान में किया गया था। तभी एसपी डॉ. इनामुल हक मेगनु को किसी ने उक्त शिकायत किये। एसपी ने भी मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस का एक टीम को वहां भेजा। थानाध्यक्ष अमर प्रसाद सिंह के नेतृत्व में प्रशिक्षु अवर निरीक्षक कुणाल कुमार व सुमेश कुमार पुलिस बल के साथ वहां पहुंचे। पुलिस को भी फर्जीवाड़े की आशंका हुई। इसके बाद दोनो को एसपी के समक्ष प्रस्तुत किया गया। वही जिन महिलाओं से रूपये लिये गये थे वे भी एसपी कार्यालय पहुंची और उन लोगों ने भी एसपी को बताया कि इन लोगों ने शिक्षा व स्वास्थ्य विभाग में नौकरी दिलाने के नाम पर दिसंबर माह में 15 से 20 हजार रूपये संस्था के कर्मी को दिये थे। नौकरी दिलाने के नाम पर एक दर्जन से ज्यादा लोगों से रूपये लिये गये थे। जिसमे प्रत्येक से 15 से 20 हजार लिये गये थे। इसमें सबसे ज्यादा ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं से रूपये लिये गये थे। वही इन्हे ज्वाइनिंग लेटर भी दिया गया था। इधर पुलिस पूरे मामले की पड़ताल कर रही है। एसपी डॉ. इनामुल हक मेंगनु ने कहा कि नौकरी दिलाने के नाम पर महिलाओं से रूपये लिये जाने का मामला सामने आये था। शिकायत मिलने के बाद मामले में दो लोगों को हिरासत में लिया गया है। सभी बिंदुओं पर गहराई से पड़ताल की जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!