राज्य

राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा परिषद सह सड़क परिवहन राजमार्ग मंत्रालय भारत सरकार के सदस्य,पहुंचे गिद्धौर….

पंचायत प्रतिनिधियों के साथ किया बैठक..

पंचायती राज के तहत 29 विषयों पर पंचायत प्रतिनिधियों के अधिकार के बारे में दिया विस्तृत जानकारी।..

पटना डेस्क:-गिद्धौर (चतरा)अखिल भारतीय पंचायत परिषद सह राष्ट्रीय सड़क शुरक्षा परिषद सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय भारत सरकार के सदस्य रविन्द्र नाथ तिवारी शनिवार को गिद्धौर पहुंचे।और उन्होंने प्रखंड मुख्यालय के पंचायत भवन में स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक किया। बैठक में पंचायत प्रतिनिधियों को पंचायती राज के तहत 29 विषयों पर विस्तृत रूप से पंचायत प्रतिनिधियों का अधिकार के बारे में विस्तृत जानकारी दिया। और उन्होंने कहा के पंचायत प्रतिनिधियों के अधिकार पर राज्य सरकार कब्जा जमा रखी है यही कारण है कि पंचायती राज के तहत मिलने वाला संपूर्ण अधिकार आज तक पंचायत प्रतिनिधियों को नहीं दिया गया है।वैसे में पंचायत स्तर के विकास में कई बाधाएं उत्पन्न हो रही है।बैठक में उपस्थित प्रतिनिधियों को 11वीं अनुसूची अनुच्छेद 243 जी के तहत मिलने वाली अधिकारों की भी जानकारी दिया।जबकि अपने हक व अधिकार को लेने के कई तरकीब भी बताया।यहां तक की

 

कृषि विस्तार,भूमि सुधार,माइनर इरिगेशन,पशुपालन,मत्स्य पालन, लघु उद्योग,ग्रामीण आवास,पीने का पानी के साथ साथ समाज कल्याण जिसमें विकलांगों और मानसिक रूप से विकलांगों का कल्याण सहित 29 बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा किया।साथ ही उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने भी श्री तिवारी को अपने क्षेत्र के समस्याओं से अवगत कराया। मौके पर प्रमुख अनिता यादव, उप प्रमुख प्रीतम यादव,गिद्धौर पंचायत की उपमुखिया मंजु देवी,बारिसाखी पंचायत के उपमुखिया विकास पांडेय,समाज सेवी बसंत सिंह,राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा परिषद के जिला समन्वयक पप्पू कुमार गुप्ता, मुकेश कुमार साव,पंचायत समिति सदस्य लालो साव,महादेव दांगी,शशि गुप्ता,पूर्व उपप्रमुख कोमल यादव,मोसाफिर कुशवाहा,रंजन कुमार,अबुल कलाम,सहित कई जनप्रतिनिधिय के साथ साथ गणमान्य उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!