पूर्व मंत्री सह जोकीहाट विधायक शाहनवाज आलम के नेतृत्व मैं पलासी में महागठबंधन कार्यकर्ताओ ने निकाला कैंडल मार्च, श्रधांजलि अर्पित।..

अररिया (अब्दुल कैय्यूम)। अररिया जिला के पलासी प्रखंड में सोमवार की शाम
जम्मू कश्मीर के पहलगाम में 27 शैलानियों की आतंकी हमले में हुई हत्या के विरोध में महागठबंधन पार्टी के बैनर तले कार्यकर्ताओ व आम लोगो ने पूर्व आपदा मंत्री सह जोकीहाट विधायक शाहनवाज आलम के नेतृत्व में कैंडल मार्च निकाला। यह कैंडल मार्च
पलासी बाजार से निकाला गया। जिस में महागठबंधन के सैकड़ो कार्यकर्ताओं व युवाओ ने भाग लिया।
कैंडल मार्च पलासी बाजार से निकलकर पलासी चौक होते हुए डाक बंगला पहुच कर सम्पन्न हो गया। कैंडल मार्च के दौरान जुलुश में शामिल लोगों व कार्यकर्ताओं ने हिन्दू मुस्लिम, सिख ईसाई आपस में भाई भाई , हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए। साथ ही कार्यकर्ताओ ने ने वी वांट जस्टिस के नारे लगाए। साथ ही साथ पहलगाम में हुई सैलानियों पर आतंकी हमले में मारे गए लोगो के प्रति शोक संवेदना व्यक्त करते हुए श्रधांजलि अर्पित की। इस क्रम में पूर्व मंत्री सह जोकीहाट राजद विधायम शाहनवाज आलम ने मीडिया से रूबरू होकर कहा कि आतंकवाद देश के नासूर हैं। ऐसे नासूर को जड़ से उखाड़ फेंकना चाहिए। उन्होंने इस हमले का मुंहतोड़ जवाब देने की केंद्र सरकार से मांग की।
कैंडल मार्च में
जोकीहाट विधायक शाहनवाज आलम,
राजद नेता अंजर आलम ,राजद नेता राकेश विश्वास,मुखिया आदिल रेजा,राजद नेता नवाजिश,राजद के हेम नारायण यादव, मुकेश विश्वास, ज्ञानंद विश्वास, मेराज आलम, चिंता राम यादव, मासूम रेजा, सैफुल हक, शाहबाब आलम,गुफरान,संजय दास,ग्यानन्द यादव, तौसीफ आलम, अजहर उद्दीन, काशिफ नसर, दानिश, इम्तियाज आलम, शाहनवाज आलम, अफ़सर आलम,हैदर, तकी, मोहम्मद हारिस, असरार अहमद, नफीस आलम, मोहम्मद दिलावर, आदि मौजूद थे।