*■ एयरपोर्ट अथॉरिटी के अधिकारियों को एटीसी निर्माण कार्य में तेजी लाने का उपायुक्त ने दिया निर्देश….*

■ बिजली की वैकल्पिक व्यवस्था हेतु पी.एस.एस व एयरपोर्ट परिसर में सोलर पावर प्लांट का होगा निर्माण:- उपायुक्त….*
===================
*■ सुरक्षा ऑडिट को लेकर उपायुक्त ने संबंधित पुलिस पदाधिकारियों को दिया आवश्यक दिशा-निर्देश….*
===================
*■ एयरपोर्ट निर्माण के शेष बचे कार्यों को जल्द से जल्द करें पूर्णः-उपायुक्त….*
===================
*■ एयरपोर्ट परिसर के आस-पास प्रधानमंत्री आवास योजना के निर्माण कार्य में लाभुकों को न हो समस्या:-उपायुक्त….*
==================
गुड्डू कुमार सिंह:- उपायुक्त सह जिला दण्डाधिकारी श्री मंजूनाथ भजंत्री की अध्यक्षता में देवघर हवाई अड्डा के निर्माण कार्य से जुड़े प्रगति कार्यों की समीक्षा बैठक का आयोजन निर्माणाधीन हवाई अड्डा अवस्थित प्रोजेक्ट भवन में किया गया। समीक्षा बैठक के क्रम में उपायुक्त ने पूर्व में दिये गये निर्देंशों के आलोक में पूर्ण हो चुके कार्यों के अलावा चल रहे कार्यों की बिन्दुवार समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को आपसी समन्वय के साथ शेष बचे सभी कार्यों को जल्द से जल्द पूर्ण करने का निर्देश दिया।
इसके अलावे उपायुक्त ने बैठक के दौरान अंतिम चरण के कार्यों की बिन्दुवार समीक्षा करते हुए एटीसी ब्लिडिंग, बिजली व्यवस्था, पेड़ों की छंटाई आदि कार्यों को जल्द से जल्द पूर्ण रूप से दुरूस्त करने का निदेश संबंधित अधिकारियों को दिया। साथ हीं वैकल्पिक व्यवस्था को लेकर पुनासी परियोजना से एयरपोर्ट परिसर को पेयजलापूर्ति से जोड़ने के कार्यों की समीक्षा करते हुए नगर निगम के अधिकारियों को कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया।
समीक्षा के क्रम में अधिकारियों को स्पष्ट निदेशित करते हुए उपायुक्त ने कहा कि एयरपोर्ट के आस-पास किसी प्रकार का अवैध निर्माण कार्य न हो इसका विशेष रूप से ध्यान रखें। वहीं आदेश के उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों पर सुसंगत धाराओं के साथ आवश्यक व कड़ी कार्रवाई करें, ताकि अवैध निर्माण करने वाले लोगों को ये समझ आ जाय कि एयरपोर्ट परिसर के रेड जाॅन, येलो जाॅन व ग्रीन जाॅन में बिना अनुमति के निर्माण कार्य करना कानून अपराध है। साथ ही प्रधानमंत्री आवास निर्माण कार्य में लाभुकों को आ रही समस्या का निदान करने का निर्देश संबंधित अधिकारियों व एयरपोर्ट अथॉरिटी के अधिकारियों को दिया।इसके अलावे उपायुक्त ने एयरपोर्ट के आस-पास एनओसी लेने की प्रक्रिया को सरल व सुगम बनाने के उदेश्य से ने सिंगल विंडो सिस्टम को डेवलप करने का निदेश संबंधित अधिकारियेां को दिया, ताकि एनओसी में लेने लोगों को किसी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े।
*■ एयरपोर्ट परिसर का निरीक्षण कर उपायुक्त ने अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश….*
इसके अलावे उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों व बैठक में उपस्थित पुलिस अधीक्षक के प्रतिनिधि श्री मंगल सिंह जामूदा को निदेशित किया कि एयरपोर्ट परिसर की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर आवश्यक तैयारी पूर्ण कर लें, ताकि जरूरत के अनुरूप पुलिस के जवानों की प्रतिनियुक्ति की जा सके। साथ हीं बिजली की वैकल्पिक व्यवस्था को लेकर उपायुक्त ने कार्यपालक अभियंता विद्युत प्रमंडल को निर्देशित किया कि सुविधा अनुरूप सेपरेट पॉवर सब स्टेशन के अलावा सोलर प्लांट की व्यवस्था एयरपोर्ट परिसर में ही करें, ताकि आने वाले समय में बढ़ती बिजली के मांग को आसानी से पूरा किया जा सके।
एयरपोर्ट के सुचारू रूप से क्रियान्वयन हेतु स्टेक होल्डर्स के साथ बैठक का प्रारूप तैयार करने का निदेश संबंधित अधिकारियों को दिया, ताकि ज्यादा से ज्यादा सहभागिता जोड़ी जा सके।
इसके अलावे बैठक के पश्चात उपायुक्त ने एयरपोर्ट परिसर का निरीक्षण कर चल रहे कार्यों का जायजा लिया साथ चल रहे कार्यों को जल्द से जल्द पूर्ण करने का निर्देश एयरपोर्ट अथॉरिटी के अधिकारियों को दिया।
*बैठक में उपरोक्त के अलावे* एयरपोर्ट अथॉरिटी के निदेशक श्री संदीप ढिंगरा, अपर समाहर्ता श्री चन्द्र भूषण प्रसाद सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी श्री दिनेश कुमार यादव, कार्यपालक अभियंता विद्युत प्रमंडल, देवघर श्री डीएन साहू, कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल के अधिकारी, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी श्री रवि कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारीक, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, देवघर, प्रखंड विकास पदाधिकारी सह अंचलाधिकारी, मोहनपुर, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी रोहित कुमार विद्यार्थी, नगर निगम के अधिकारी एवं अन्य संबंधित विभाग के अधिकारी आदि उपस्थित थे।