बक्सर जिले में दो दिनों में हत्या की दूसरी वारदात…
इससे पहले भी अपराधियों ने बक्सर में ही एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी थी।घटना सिमरी थाना के चुन्नी डाढ गांव की थी।जानकारी के मुताबिक मृतक के परिवार के तीन लोगों की पूर्व में भी हत्या कर दी गई है।
बिहार के बक्सर जिले में अपराधियों ने एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी।घटना राजपुर थाना के लक्ष्मणपुर गांव की है जहां अपराधियों ने अवध बिहारी नाम के युवक को गोली मार दी।गोली लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई।पुलिस के मुताबिक अपराधियों ने राजपुर थाना के चना पुल के पास इस वारादात को अंजाम दिया।हथियार बंद अपराधियों ने युवक पर फायरिंग की और चलते बने।जानकारी के मुताबिक मृतक के परिवार के तीन लोगों की पूर्व में भी हत्या कर दी गई है।मृतक के परिजनों ने सुरक्षा को लेकर प्रशासन से हथियार का लाईसेंस देने की मांग की है।मालूम हो कि इससे पहले भी अपराधियों ने बक्सर में ही एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी थी।घटना सिमरी थाना के चुन्नी डाढ गांव की थी।मृत युवक के पिता जी भागलपुर मे एसआई हैं।
रिपोर्ट-न्यूज़ रिपोटर