अपराधताजा खबर

भोजपुर :-202.56 लीटर अंग्रेजी शराब के साथ ऑल्टो कार जप्त।….

गुड्डू कुमार सिंह /आरा-भोजपुर जिला के बिहियां थानान्तर्गत 500 ML का 300 बोतल, 750 ML का 12 बोतल, 375ML का 24 बोतल, 180 ML का 192 बोतल, कुल 202.56 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद दिनांक- 19.08.2023 को समय करीब 04:00 बजे पूर्वाह्न में अधोहस्ताक्षरी को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि बिहियां थानान्तर्गत ग्राम – रामडीहरा पुल बांध के पास एक आल्टो कार से अवैध शराब की तस्करी की जा रही हैं। उक्त आसूचना का सत्यापन, अवैध शराब की बरामदगी तथा शराब तस्कर की गिरफ्तारी हेतु अधोहस्ताक्षरी द्वारा अनु०पु०पदा० जगदीशपुर के नेतृत्व में थानाध्यक्ष बिहियां थाना एवं थाना के सशस्त्र बलों के साथ एक विशेष टीम का गठन किया गया। गठित टीम के द्वारा रेड / छापामारी कर 01 आल्टो कार से 500 ML का 300 बोतल 750 ML का 12 बोतल, 375 ML का 24 बोतल, 180 ML का 192 बोतल, कुल 202.56 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद किया गया तथा इस संदर्भ में बिहियां थाना कांड सं0-203 / 2023, दिनांक-19.08.2023, धारा-30(ए) बिहार मद्यनेषध एवं उत्पाद संशोधित अधिनियम 2018 दर्ज किया गया हैं। जिसकी सूचना भोजपुर पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार यादव के द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी गई।

Related Articles

Back to top button