ब्रेकिंग न्यूज़

130 लोगों ने लिया कोरोना वैक्सीन का टीका, जाँच मे एक पाॅजिटिव

गुड्डू कुमार सिंह गड़हनी । प्रखंड में लगातार मिल रहे कोरोना पाॅजिटिव से दहशत फैल गया है।मंगलवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र गडहनी मे 50 लोगों का रैपिड एन्टीजेन किट और 50 लोगों का आरटीपीसीआर जाँच किया गया जिसमे एक महिला कोरोना पाॅजिटिव पाई गई। जिसे होम आइसोलेट किया गया।प्रभारी चिकित्सा प्रभारी डाॅक्टर रीता शर्मा द्वारा बताया गया कि पाॅजिटिव मरीजों को स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराया गया है और डाॅक्टरों की टीम लगातार सभी मरीजों से संपर्क बनाये हुए हैं। पाॅजिटिव पाये जाने वाली महिला लभुआनी की रहने वाली है।वहीं कोविड 19 वैक्सीनेशन जोर शोर से जारी है।गडहनी स्थित बीआरसी भवन सहित ग्रामीण इलाकों मे 130 लोगों को वैक्सीन का टीका दिया गया।डाॅक्टर सतीश कुमार ने प्रखण्ड वासियों से अपील किया है कि सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों का पालन करें।मास्क पहने समाजिक दुरी का पालन करें हाथों को धोयें और वेवजह घर से नही निकले।स्वच्छ रहें स्वस्थ्य रहें।सतर्कता बरतें, खुद बचें और परिवार को बचायें।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!