सेंट्रल बैंक चनामना में चोरी का असफल प्रयास मामले में पहाड़कटटा थाना के दो चौकीदारों पर कार्रवाई की तलवार लटकी है।पुलिस कप्तान राजीव मिश्र ने बैंक ड्यूटी के लिए रात्रि गश्त में तैनात चौकीदार जमातुल व तैयब के विरुद्ध रिपोर्ट तलब की है।जिसके बाद दोनों चौकीदारों पर कार्रवाई तय होगी।बताया जाता है कि मंगलवार देर रात्रि और बुधवार सुबह होने से पूर्व चनामना बैंक के मुख्य गेट का न सिर्फ ताला तोड़कर अपराधी अंदर प्रवेश करने की फिराक में थे, बल्कि वेंटिलेटर के द्वारा एक अपराधी अंदर तक प्रवेश कर गया था।शुरुआती दौर में यह माना जा रहा था कि अपराधी बैंक के अंदर प्रवेश नहीं कर सके लेकिन जब पुलिस ने बैंक का सीसीटीवी फुटेज खंगाला तो देखा कि एक अपराधी बैंक के पीछे की ओर से एक वेंटिलेटर को तोड़कर अंदर प्रवेश कर गया था।पुलिस व बैंककर्मी भी यह देखकर हैरान रह गई कि आखिर 14-15 फीट पर बने वेंटिलेटर को तोड़कर अपराधी मामूली सी जगह बनाकर कैसे बैंक के अंदर घुस गए।यही नहीं अपराधियों ने तकरीबन एक घंटा तक बैंक के अंदर व बाहर राशि लूट को लेकर भरसक प्रयास भी किया।चाबी के गुच्छों से दराज व अन्य दूसरे चीजों को भी खोलने का प्रयास किया,लेकिन कहीं कुछ हाथ नहीं लगा।वापस पुन:अपराधी उसी वेंटिलेटर से बाहर कूद गए।इतना ही नहीं एक अपराधी द्वारा खिड़की की ओर से दूसरे अपराधी जो अंदर प्रवेश कर चुका था को निर्देश भी दे रहा था।अंदर घुसे अपराधी मुंह को एक चादर से ढ़ंके हुए थे।अहले सुबह से कुछ पूर्व लगभग 3 बजे से 4 बजे तक अपराधियों ने बैंक से राशि उड़ाने की हर संभव कोशिश की,लेकिन वे असफल रहे।अब पुलिस इस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों तक पहुंचने की फिराक में है।माना यह भी जा रहा है कि सुबह के 4 बजे जाने के कारण ही अपराधियों ने निकल जाना ही उचित समझा।बैंक ड्यूटी व कैकलबाड़ी में तैनात चौकीदार पर यही सवाल उठ रहे हैं कि इस दौरान वे ड्यूटी छोड़कर कहां थे। बतादें कि बंगाल के एकदम मुहाने पर स्थित सेन्ट्रल बैंक चनामना शाखा पूर्व में भी अपराधियों के निशाने पर रहा है। घटना के बाद तो कुछ दिन सतर्कता बरती जाती है।लेकिन धीरे-धीर स्थिति सामान्य हो जाती है और अपराधी इसी का फायदा उठाने का प्रयास करते हैं।
With Product You Purchase
Subscribe to our mailing list to get the new updates!
Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur.