समस्तीपुर : घूस लेते एसआई का वीडियो वायरल की पड़ताल, एसपी हरप्रीत कौर के आदेश पर हुआ गिरफ्तार…

सोशल मीडिया पर रिश्वत लेते हुए दरोगा का वीडियो तेजी से वायरल
पुलिस पब्लिक दंगे में आरोपियों को केस फाइनल कराने के नाम पर दरोगा द्वारा डीएसपी के नाम पर घूस लेने पर एसपी ने दरोगा को किया गिराफ्तार।उस पर कानूनी कार्रवाइ चलाने की बात कही है।
बिहार समस्तीपुर, इन दिनों सोशल मीडिया पर रिश्वत लेते हुए दरोगा का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।वायरल वीडियो की पड़ताल के बाद पता चला कि समस्तीपुर जिला के शिवाजीनगर ओपी में एसआई के पद पर कार्यरत श्रीराम दुबे हैं।
वीडियो में साफ दिख रहा है किसी मामले में तीन लोगों को बचाने के लिए दरोगा रिश्वत ले रहा है और रिश्वत में डीएसपी को देने का भी जिक्र कर रहा है।जिससे रोसड़ा डीएसपी अरुण कुमार दूबे भी शक के दायरे में आ गए हैं वीडियो में जब मनमानी रुपया नहीं दी जा रही हैं।तो वीडियो में साफ तौर पर दरोगा कह रहा है कि घुस के रूपये में डीएसपी को भी हिस्सा देने की बात कहा जा रहा हैं।एसआई को घूस लेते वायरल वीडियो पर पुलिस कप्तान हरप्रीत कौर ने मामला को संज्ञान में आते ही घूस लेने वाले एसआई को फौरन गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ के पश्चात आरोपी एसआई से उसका मोबाइल व पिस्तौल जब्त कर उसे गिरफ्तार भी कर लिया हैं।इस मामले पर समस्तीपुर पुलिस कप्तान हरप्रीत कौर ने बताया कि आरोपी एसआई पर क्रिमिनल केस रजिस्टर्ड कर रहे हैं बाकी विभागीय कार्रवाई भी की जाएगी।पुलिस कप्तान साहिबा ने यह भी बताया कि वायरल वीडियो में एसआई द्वारा डीएसपी को भी रुपया देने की बात कही जा रही है।इसकी भी जांच की जाएगी।
रिपोर्ट-धर्मेंद्र सिंह