शिक्षा के क्षेत्र में निजी विद्यालयों को लोग काफी पसंद कर रहे है:-वीरेन्द्र प्रताप

आज शिक्षा के क्षेत्र में निजी विद्यालयों को लोग काफी पसंद कर रहे है।चाहे गरीब हो या अमीर हर कोई चाहता है कि उसका बेटा प्राइवेट स्कूल से ही पढ़े।सरकार द्वारा संचालित स्कुलो पर से लोगो को भरोसा उठ गया है। क्योंकि स्पष्ट है कि सरकारी विद्यालयों के शिक्षक पढ़ाने के अलावा सरकार के कई अन्य कामो में भी अपनी जवाबदेही दे रहे है।आज हम बात करेंगे राजधानी पटना से कुछ दूरी बिहटा के एक निजी स्कूल की जहाँ के डायरेक्टर वीरेंद्र प्रताप सिंह ने ग्रामीण परिवेश के बच्चों को उचित शिक्षा देने के लिए एक स्कूल की नींव 2002 में रखी,जिसका नामकरण स्टूडेंट पब्लिक स्कूल रखा गया।शिक्षा अधिकार अधिनियम का पालन करते हुए रियल में गरीब बच्चों को भी स्कूल में नामांकन होता है। स्कूल का रिजल्ट शत प्रतिशत होता है।बिहटा में इस स्कूल की अपनी लोकप्रियता एक अलग है,कम फी,उचित शिक्षा के साथ नंबर वन का स्थान अपनी स्थापना काल के कुछ ही दिन बाद पा लिया।स्कूल में बेसिक शिक्षा के साथ साथ चरित्र निर्माण पर भी विशेष फोकस दिया जाता है ताकि बच्चे सर्व गुण सम्पन्न हो।अभी कुछ दिन पहले ही इस स्कूल की लोकप्रियता देखते हुए बेलाउर के क्रिमिनल ने रंगदारी की मांग निदेशक के फोन पर की नही तो जान से मार देने की धमकी दी।वीरेंद्र प्रताप ने बिना डर भय तत्काल एसएसपी से इसकी सूचना दी एवं पटना के सीनियर एसपी ने गंभीरता से लेते हुए तत्काल उनको बॉडीगॉर्ड को अलॉट किया एवं कुछ ही दिनों में धमकी देने वाले अपराधियो की गिरफ्तार कर लिया गया।निदेशक ने बताया कि एसएसपी ने तत्काल एक्शन कर लोगों की सुरक्षा के लिए चिंतित रहते है,मैं उनका आभारी हूँ।
रिपोर्ट-श्रीधर पांडे