अपराधदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्य

वाहन चोर गिरोह का शातिर सदस्य मास्टरमाइंड खलील उर्फ खलीलुर्रहमान चढ़ा पुलिस के हत्थे…

किशनगंज-पोठिया वाहन चोर गिरोह का शातिर सदस्य व अन्य राज्यों के चोरी के वाहनों को खपाने के मास्टरमाइंड को पुलिस ने घर दबोचा है।बंगाल व बिहार पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में पुलिस को सफलता मिली है।आपको बताते चले की आरोपी के घर से चोरी के चार बड़े वाहन भी जब्त किए गए हैं।प्रेस वार्ता में जानकारी देते हुए एसडीपीओ डॉ.अखिलेश कुमार ने कहा कि पोठिया के रमणिया पोखर निवासी खलील उर्फ खलीलुर्रहमान को पकड़ा गया है।जिसके घर से चार वाहन जब्त किए गए हैं।उन्होंने कहा कि बंगाल के फालाकाटा थाना के पुलिस के साथ संयुक्त ऑपरेशन किया गया जिसका नेतृत्व किशनगंज सर्किल इंस्पेक्टर प्रमोद कु० राय कर रहे थे।टीम में पोठिया

थानाध्यक्ष सुभाष मंडल भी थे।उन्होंने कहा कि पकड़ा गया आरोपी रिसीवर का काम करता था।बंगाल के क्षेत्रों में चोरी की घटना को अंजाम देने के बाद सीधा वाहन पोठिया में लाकर छिपाकर रखा जाता था।आरोपी के घर से बरामद एक वाहन को बंगाल पुलिस अपने साथ ले गई।पुलिस के अनुसार बंगाल के फालाकाटा थानाक्षेत्र से चोरी हुए वाहन में जीपीएस सिस्टम लगा था।चोरी के बाद वाहन पोठिया पहुंचा और जीपीएस सिस्टम का पीछा करते फालाकाटा पुलिस भी यहां तक पहुंच गई।यहां किशनगंज पुलिस की मदद से चोरी के वाहन तक पहुंची और फिर मामला परत दर परत खुलता गया।आरोपी ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि गाड़ी रिसीव करने के बाद कुछ दिनों तक यूं ही रखता था उसके बाद किराए पर चलाया करता था या फिर वाहन को खोलकर उसके पाटर्स बेच देता था।जब्त किए वाहन में दो बोलेरो व एक इंडिका कार को पुलिस जब्त कर थाना ले आई है।आरोपी से पूछताछ में कई और नाम सामने आए हैं।जिसके धड़पकड़ में पुलिस लग गई है।जल्द ही इस गैंग का भंडाफोड़ किया जाएगा।एसडीपीओ ने कहा सीमावर्ती क्षेत्रों के बड़े वाहनों की चोरी में शत प्रतिशत इन्हीं लोगों की संलिप्तता की बात सामने आ रही है।पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। 

रिपोर्ट-धर्मेन्द्र सिंह

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!