देशराज्य

लॉन्च किया रिसोर्ससैट-2A, जाने क्‍या है उद्देश्‍य….

isro

 

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने बुधवार (7 दिसंबर) को दूरसंवेदी उपग्रह रिसोर्ससैट-2ए का प्रक्षेपण कर दिया। धुर्वीय उपग्रह प्रक्षेपण यान के जरिए दूरसंवेदी उपग्रह रिसोर्ससैट-2ए को लेकर पीएसएलवी-सी 36 बुधवार 10:25 बजे आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा स्थित सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र (एसडीएससी) से उड़ान भरी।उपग्रह को पहले 28 नवंबर को प्रक्षेपित किया जाना था।यह पीएसएलवी की 38वीं उड़ान है।यह प्रक्षेपण यान 1235 किलोग्राम वजन के रिसोर्ससैट-2 ए को सूर्य की समकालिक कक्षा में स्थापित करेगा।रिसोर्ससैट-2ए एक दूरसंवेदी उपग्रह है,जिसका लक्ष्य इससे पहले वर्ष 2003 में प्रक्षेपित रिसोर्ससैट-1 और वर्ष 2011 में प्रक्षेपित रिसोर्ससैट-2 के कार्यों को आगे बढ़ाना है।इससे धरती से जुड़े आकड़े जमा किए जाएंगे।इसका उद्देश्‍य वैश्विक उपयोगकर्ताओं के लिए दूरसंवेदी डेटा सेवाएं जारी रखना है।यह अपने पूर्ववर्ती उपग्रहों की तरह के तीन उपकरणों को लेकर जाएगा।उपग्रह के मिशन का जीवनकाल पांच वर्षों का है ।

रिपोर्ट:-दिल्ली संवाददाता…KS/0155DKS

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button