राज्य

जमशेदपुर ,पूर्वी सिंहभूम जिला समाहरणालय में जिला प्रशासन की एक बैठक उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री की अध्यक्षता में हुई। इसमें पुलिस प्रशासन सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने भाग लिया।

तारकेश्वर गुप्ता : जमशेदपुर , बैठक के बाद जिले के उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने कहा कि यह बैठक दीपावली एवं छठ को देखते हुए की गई। जिसमें विधि व्यवस्था से संबंधित दिशा निर्देश दिए गए।

उन्होंने कहा कि दीपावली में बिना लाइसेंस पटाखा जमा करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा सुरक्षा व्यवस्था पर भी ध्यान दिया गया है।
वहीं छठ के अवसर पर साफ सफाई की संपूर्ण व्यवस्था, रोशनी की व्यवस्था, विधि व्यवस्था के लिए मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस फोर्स तैनात रहेगी। इसके अलावा विभिन्न घाटों में गोताखोरों की भी व्यवस्था इस बार की जा रही है, ताकि छठ वृत्तियां एवं श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की सुविधा न हो।

वहीं जिले के वरीय आरक्षी अधीक्षक किशोर कौशल ने कहा कि अपराधिक घटनाओं को रोकने के लिए ड्रोन कैमरा का भी सहारा लिया जाएगा। सीसीटीवी भी कई जगह लगाई जाएगी। इसके अलावा सभी थाना प्रभारी को निर्देश दिया गया है की वारंट और कुर्की के मामलों को जल्द से जल्द निपटाएं। जो भी केस लंबित है, उसका त्वरित गति से अधिक संख्या में निष्पादन हो। जिस थाना क्षेत्र में असामाजिक गतिविधियां हो रही हो, उसे पर तत्काल रोक लगे।

उन्होंने एक प्रश्न के जवाब में कहा कि छठ के दिन में भारी वाहनों का प्रवेश पर पहले के तरह ही रोक रहा रहेगा। चौक चौराहा पर यातायात की व्यवस्था सुगमता पूर्वक हो, इसके लिए ट्रैफिक पुलिस की विशेष व्यवस्था की जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!