Uncategorized

पुलिस की सक्रियता ने अपराधियों की योजना को किया फेल, कई गिरफ्तार

रिपोर्ट:-श्रीधर पाण्डेय

(सीतामढ़ी) दिनांक-24/25.03.2023 की रात्रि में थानाध्यक्ष पुपरी को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि पुपरी थानान्तर्गत बछाड़पुर स्कूल के पीछे बगीचा में कुछ अपराधकर्मी हथियार से लैस होकर अपराध करने की योजना बना रहे हैं। सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु अनुमंडल पुलिस पदाधिकरी, पुपरी के नेतृत्व में एक टीम का गठन कर सीतामढ़ी जिला के पुपरी थानान्तर्गत बछाड़पुर स्कूल के पीछे बगीचा के पास जब पुलिस टीम पहुंची तो पुलिस को देखकर अपराधकर्मी भागने लगे, परंतु पुलिस बल द्वारा घेराबंदी कर तीन लोगों को पकड़ा गया तथा तीन व्यक्ति भागने में सफल हो गए। उक्त पकड़ाए अपराधकर्मियों से
आवश्यक पूछताछ के क्रम में बताया गया कि दिनांक 27.02.2023 को पुपरी स्थित स्टेट बैंक से प्रवीण कुमार मिश्रा, पे० रामएकबाल मिश्रा सा० बहेड़ा जाहिदपुर थाना-नानपुर जिला सीतामढ़ी 5.5 लाख रुपया निकालकर ले जा रहे थे तो उक्त सभी अपराधकर्मियों द्वारा पुपरी ओवरब्रिज पर लूट लिया गया
था। इस संदर्भ में पुपरी थाना कांड सं0-88 / 23 दर्ज किया गया था। उक्त पकड़ाए अपराधकर्मियों के
पास से तलाशी के क्रम में अक्षय मिश्रा के पास से एक जिंदा कारतूस लूट का आठ हजार पाय सौ रुपया एवं वीवो कंपनी का मोबाइल फोन,राजा मिश्रा के पास से एक देशी पिस्टल एवं एक मोबाइल फोन, मनीष मिश्रा के पास से एक जिंदा कारतूस एवं एक मोबाइल तथा घटना में प्रयुक्त एक अपाची मोटरसाइकिल (रजि०नं०-BR-31AL-5534 ) एवं दस हजार तीन सौ रुपया बरामद किया गया है। उक्त
पकड़ाए तीनों अपराधकर्मियों से पूछताछ के क्रम में बताया गया कि ये लोग इकट्ठा होकर अपराध / लूट की योजना बना रहे थे। इस संबंध में पुपरी थाना कांड सं0-123/23 दिनांक-25.03.2023,
धारा-399/402/120(बी) भा०द०वि० एवं 25 (1- बी) ए / 26 / 35 आर्म्स एक्ट दर्ज किया गया है।

*गिरफ्तार अपराधी का नाम पता:-*
मनीष मिश्रा, उम्र- 28 वर्ष, पे0- रमेश मिश्रा सा०-चखरा वार्ड नं0 12. थाना- सरैया, जिला-मुजफ्फरपुर,राजा मिश्रा, उम्र-32 वर्ष, पे०- रमेश मिश्रा, सा०-बखरा वार्ड नं0 12,
थाना सरैया जिला मुजफ्फरपुर,अक्षय मिश्रा, उम्र 22 वर्ष, पे० प्रमोद पांडेय, रा०-हथसारगंज, थाना-नगर, जिला- वैशाली

*बरामद/ जप्त सामान का विवरण :-*

1. देशी पिस्टल-01
2. जिंदा कारतूस -02
3. मोबाइल – 03
4. 18,800 रूपया
5.एक अपाची मोटरसाइकिल

*गिरफ्तारी अभियुक्त मनीष मिश्रा पे०- रमेश मिश्रा का आपराधिक इतिहास*
पुपरी थाना कांड सं0-88 /23 दिनांक-27.02.2023, धारा-392 भा०द०वि०,
बड़हरिया (सीवान) थाना कांड सं0-284/ 21 दिनांक-07.09.2021 धारा-379/511 / 34
भा०द०वि० ,खैरा (छपरा) थाना कांड सं0-06 /20, दिनांक 23.01.2020, धारा 382 भा०द०वि०

*गिरफ्तार अभियुक्त राजा मिश्रा पे० रमेश मिश्रा का आपराधिक इतिहास:-*
पुपरी थाना कांड सं0-88/ 23, दिनांक 27.02.2023, धारा 392 भा०द०वि०

*गिरफ्तार अभियुक्त अक्षय मिश्रा पे० प्रमोद पांडेय का आपराधिक इतिहास:-*
पुपरी थाना कांड सं0-88 /23, दिनांक 27.02.2023, धारा 392 भा०द०वि०

*छापामारी टीम में शामिल सदस्यों का नाम:-*
पु०नि० नवलेश कुमार आजाद, प्रभारी जिला आसूचना इकाई सीतामढ़ी,पु०अ०नि० रामविनय पासवान थानाध्यक्ष पुपरी थाना, पु०अ०नि० राजकुमार गौतम, पुपरी थाना, पु०अ०नि० सुभाष मुखिया, जिला आसूचना इकाई सीतामढ़ी, पु०अ०नि० रविकांत कुमार, जिला आसूचना इकाई, सीतामढ़ी,जिला आसूचना इकाई के सशस्त्र बल, थाना सशस्त्र बल

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!